IAS-IFS इधर से उधर,अन्बलगन पी मार्कफेड एमडी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाओं का आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक अवस्थी, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक आयुक्त कृषि के पद पर पदस्थ किया गया है। भारतीय वन सेवा के अधिकारी मनिवासगन, संचालक ठाकुर प्यारेलाल सिंह ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा की सेवाएं आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर के पद पर पदस्थ करने के लिए कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री के सचिव श्री एम.के. त्यागी को छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए ठाकुर प्यारे लाल राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (एसआईआरडी) निमोरा के संचालक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज शाम जारी एक अन्य आदेश में 31 मार्च 2018 के अपने आदेश को संशोधित करते हुए तीन अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं की गई हैं। इस आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अन्बलगन पी, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ मर्यादित तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है और उन्हें प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ रायपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जन्मेजय महोबे, उप सचिव राजभवन सचिवालय को आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के पद पर पदस्थ किया गया है। भारतीय वन सेवा के अधिकारी आशीष भट्ट, सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close