विभागीय एम.एड.कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से …. 4 जून को होगी चयन परीक्षा

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। द्विवर्षीय एम.एड. विभागीय प्रशिक्षणार्थियों के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की वेबसाइट http://scert.cg.gov.in (एससीईआरटी डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन) में एक मई  निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने वाले विभागीय प्रशिक्षणार्थियों को एम.एड. सत्र 2018-20 के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वेबसाईट से हार्ड कापी प्रिन्ट कर आवश्यक दस्तावेज 8 मई तक संबंधित स्कूल के प्राचार्य से अग्रेषित कराते हुए अपने जिला शिक्षा अधिकारी के पास जमा करना होगा। ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत हैं, वे अपने संस्था प्रमुख से आवेदन अग्रेषित कराते हुए संचालक एस.सी.ई.आर.टी. के माध्यम से संबंधित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में निर्धारित तिथि तक प्रेषित करना सुुनिश्चित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि एम.एड. विभागीय प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 4 जून  को शासकीय शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में आयोजित की जायेगी। चयन परीक्षा के प्राप्तांक के अनुसार तैयार किये गये मेरिट के आधार पर एम.एड. प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

close