सीताराम येचुरी बोले-कांग्रेस से गठबंधन नहीं तालमेल होगा, 2019 में BJP को हराना पहला काम

Shri Mi
1 Min Read

sitaram yechury,reelected,as,cpm,general-secretaryनई दिल्ली-रविवार को हैदराबाद में हुई मीटिंग के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) ने सीताराम येचुरी को एक बार फिर से अपना महासचिव चुन लिया है।महासचिव बनने के बाद सीताराम येचुरी ने कहा,’कांग्रेस के साथ सीपीएम का कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं होगा। हालांकि सांप्रदायिकता रोकने के लिए संसद के भीतर और बाहर ‘तालमेल’ बना रहेगा।’उन्होंने कहा कि सीपीएम सत्ताधारी बीजेपी को मात देने के लिए लोगों को जोड़कर संघर्ष मजबूत करेगी।येचुरी ने कहा, ‘यह पार्टी कांग्रेस एकता के लिए थी। हम लोगों के संघर्ष को मजबूत करके आगे बढ़ेंगे। वामपंथ की वैकल्पिक नीतियों के आधार पर यह लड़ाई लड़ी जाएगी. हमें भाजपा को हराना है यह हमारा पहला काम है।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि सीताराम येचुरी 19 अप्रैल 2015 को प्रकाश करात की जगह पार्टी के महासचिव चुने गए थे। उनका यह कार्यकाल इस महीने पूरा हो गया था।सीपीएम में येचुरी उदारवादी सोच रखने वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं। हालांकि देश में सीपीएम की हालत बेहद खराब है और सिर्फ एक दक्षिणी राज्य केरल में ही उनकी सरकार है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close