जिला पंचायत सीईओ की कार्यवाही..दो सचिवों पर गिरी गाज..उज्जवला योजना में लापरवाही का आरोप

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कामकाज और योजना क्रियान्यवयन में लापरवाही के आरोप में दो सचिवों को निलंबित कर दिया है।  दोनों के खिलाफ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दिए कार्यों में लावरवाही करने का आरोप है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरिहा अालम सिद्धीकी ने दो सचिवों को निलंबित कर दिया है। दोनों सचिव बिल्हा जनपद पंचायत के अलग अलग गांव में पदस्थ हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पोंसरा सचिव शत्रुघ्न लाल के खिलाफ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तहत दिए गए कार्यों में लापरवाही की शिकायत मिली है। फरिहा आलम ने लापरवाही करने मद्देनजर पोंसरा सचिव को निलंबित कर दिया है।

                          मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने फरिहा आलम ने बिल्हा जनपद पंचायत के ही रमतला गांव के सचिव को निलंबन कर दिया है। निलंबित सचिव का नाम रामकुमार रात्रे है। रामकुमार रात्रे खिलाफ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के क्रियान्यवन में लापरवाही की शिकायत थी। निलंबित किए गए दोनों सचिवों को मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत बिल्हा में अटैच कर दिया है।

        आदेश के अनुसार निलंबन के दौारान दोनों कर्मचारियों को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

close