महिला शिक्षाकर्मियों में फूटा गुस्सा,आबंटन के बाद भी नहीं मिल रहा वेतन

Shri Mi
2 Min Read

सुरजपुर। सूरजपुर जिले आबंटन के बाद भी 2 महीने से वेतन अप्राप्ति की मार झेल रही महिला शिक्षाकर्मियों का आक्रोश अब फूटने लगा है। शिक्षा विभाग, आजाक विभाग, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के वेतन भुगतान हेतु जिला पंचायत द्वारा जनपदों  को एक सफ्ताह पूर्व ही आबंटन जारी कर दिए जाने के बाद भी आज पर्यन्त तक वेतन नही मिलना प्रशासनिक  अव्यवस्था की पोल खोल रहा है।उक्ताशय की जानकारी देते हुए “संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ”  की जिला प्रवक्ता नसरीन बानो ने प्रान्तीय उपाध्यक्ष माया सिंह व जिलाध्यक्ष ममता मण्डल के हवाले से बताया कि शादी- विवाह के समय मे पैसों सख्त आवश्यकता ने महिला शिक्षाकर्मियों की कमर तोड़  दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पदस्थ लिपिकों की पदोन्नति होने से वेतन बिल भी नही बन पा रहा है,ऐसे में शिक्षाकर्मियों की सुध लेने कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी सामने नही आ रहा। ब्लॉक अध्यक्षा श्रीमती हीरामणि देवांगन, श्रीमती गरिमा शर्मा, श्रीमती प्रतिमा सिंह, और श्रीमती पूनम ने बताया कि सूरजपुर जिले में पदस्थ विभिन्न जिलों के शिक्षाकर्मी ग्रीष्मकालीन अवकाश में अपने परिवार के पास बिना वेतन के जाएंगे तो इससे दुःखद स्थिति और क्या हो सकती है।

संघ की जिला पदाधिकारी कनकलता गोयल, सुन्दरवती यादव ,सोमा घोष, पूनम सिंह, स्नेहलता पाठक, रेशमा टोप्पो, मनिन्दर जायसवाल, गीता पाण्डेय, जे एच तिग्गा, चंद्रकला कुशवाहा, इन्दुमती पटेल, इन्दु सोनवानी, निशा सिंह,श्वेता रवि,आरती कुशवाहा,अनुराधा पंकज,सीता देवी कश्यप,जया सिंह, सरोज सिंह, कल्पना बारी,मानमती देवांगन, मंजुलाल श्रीवास्तव,नीला कुशवाहा,रश्मि मिश्र ने आबंटन के बावजूद वेतन की इस लेट लतीफी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए, इस हेतु जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से त्वरित वेतन भुगतान तथा सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत शिक्षाकर्मी बहनों के वेतन आबंटन हेतु समुचित पहल की मांग की हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close