IPS अफसरों के तबादले,सुंदरराज डीआईजी नक्सल ऑपरेशन,डांगी दंतेवाड़ा के डीआईजी

Shri Mi
1 Min Read

Recruitment,process,begins,police department,chhattisgarh,cg policeरायपुर।राज्य सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में पदस्थ सात आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए है ।जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए है उनमे डीआईजी दंतेवाड़ा पी सुंदरराज(2003) पीएचक्यू में डीआईजी नक्सल ऑपरेशन, डीआईजी कांकेर(2003) रतनलाल डांगी डीआईजी दंतेवाड़ा, टीआर पैंकरा(2003) डीआईजी एसटीएफ दुर्ग को डीआईजी कांकेर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा(2007) वर्तमान कार्य के साथ राज्य पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा सहायक पुलिस महानिरीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल(2010) को एसपी सूरजपुर, एसपी सूरजपुर डी आर आंचला को सेनानी 12 वीं वाहनी रामानुजगंज, गोवर्धन राम ठाकुर को सेनानी 4 थी वाहिनी माना भेजा गया है।
यह भी पढे-

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

RTI से खुलासा…3 सेक्टरों में करोड़ों का घोटाला..जनता कांग्रेसियों ने की CBI जांच की मांग..आंदोलन की चेतावनी

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close