राहुल ने पेश किया पीएम मोदी का रिपोर्ट कार्ड,दिया एफ ग्रेड

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में कृषि क्षेत्र में काम करने के लिये प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को ‘एफ’ ग्रेड दिया है।कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिये राजनीति तेज हो गई है और एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है।उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासित राज्य होने के कारण कर्नाटक के किसानों के 8,500 करोड़ की कर्जमाफी या न्यूनतम समर्थन मूल्य में कोई योगदान नहीं दिया है।इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना से किसानों को कोई लाभ नहीं हुआ है बल्कि प्राइवेट कंपनियों को ही फायदा हो रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के किसानों को ज्यादा मिलना चाहिये।एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कर्नाटक के किसानों की कांग्रेस सरकार ने अनदेखी की है।

कर्नाटक चुनाव के दिन नज़दीक आते जा रहे हैं और दोनों दलों के नेताओं ने हमले तेज़ कर दिये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को 15 मिनट तक बिना देखे बोलने की चुनौती दी थी।वहीं कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि पीएम मोदी पेपर देख कर ही येदियुरप्पा सरकार की उपलब्धियां गिना दें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close