स्टूडेंट्स को सरकार देगी मुफ्त मोबाईल, कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन शुरू

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ सरकार की योजना के तहत प्रदेश के विश्वविद्यालयों और काॅलेजों में पढनें वाले छात्र छात्राओं को मुफत में मोबाइल का वितरण किया जा रहा हैउच्च शिक्षा विभाग ने इस सिलसिले मे प्रक्रिया शुरू कर दी है ।जिसके तहत छात्र छात्राओं कों मुफत मोबाईल के लिए पंजीयन कराना जरूरी होगा।उच्च शिक्षा संचालनालय से आयुक्त की आरे से छत्तीसगढ के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों व सभी शासकीय व अशासकीय काॅलेजों के प्राचार्यांे को एक पत्र जारी किया गया है।जिसमंे कहा गया है कि छत्तीसगढ सरकार इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की योजना छत्तीसगढ संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत विद्याार्थियों को मोबाईल वितरण किया जाना है , इस संबंध में सभी पात्र छसत्र-छात्राओं का मोबाईल वितरण के पूर्व पंजीयन कराया लाना अनिवार्य है। पत्र के साथ पंजीयन का प्रोफार्मा भी भेजा गया है साथ ही इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने कहा गया है।

close