सावधान आप भी हो सकते हैं..ठगी के शिकार..बैंक अफसर बनकर फोन किया..और खाते से निकाल लिए 80 हजार रुपए

Chief Editor
2 Min Read
लोरमी ( योगेश मौर्य़ )।  बैंक अधिकारी बनकर खाते से 80968 रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है ।  वहीं पीड़ित ने लोरमी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है ।इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तेली मोहतरा निवासी कुलेश्वर साहू पिता धन्नू साहू उम्र (  37 वर्ष ) का  भारतीय स्टेट बैंक में खाता है ।  उसके खाते में 81हजार  से अधिक रकम 5 मार्च तक थी ।
9 मार्च को अज्ञात व्यक्ति जो अपने आपको भारतीय स्टेट बैंक लोरमी का अधिकारी बताकर मोबाइल नंबर 7258939677 से  कलेश्वर  के मोबाइल नंबर  9753223256 पर फोन कर बताया कि आपका खाता नंबर बंद हो गया है  । खाता नंबर बताने को कहा गया  । इस पर प्रार्थी कुलेश्वर ने अपना खाता नंबर दे दिया  था। वही 3 मई 2018 को बैंक पैसे निकलवाने जाने पर पता चला कि उसके खाते में मात्र 315 रुपये जमा है अज्ञात व्यक्ति द्वारा 80 हजार 900 सौ रुपये निकाल लिया गया है ।  तब ठगी का उसे पता चला ।
जहां से उसने  बैंक अधिकारी से स्टेटमेंट  निकलवाकर ठगी की शिकायत लोरमी थाने में दर्ज कराई । शिकायत मिलने पर लोरमी थाना प्रभारी आनंद राम ने कहा कि ठगी की आवेदन मिला है  ।जल्दी कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा जाएगा।
close