विकास यात्रा 2018- बस्तर कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा

Shri Mi
2 Min Read

कोण्डागांव-विकास यात्रा 2018 के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बस्तर आगमन को देखते हुए बस्तर संभाग के कमिश्नर दिलीप वासनीकर द्वारा 09 मई को कोण्डागांव मुख्यालय में आमसभा स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम,अपर कलेक्टर एस.आर.कुर्रे, एस.डी.एम. टेकचंद अग्रवाल,कार्यपालन अभियंता देवेन्द्र नेताम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।मौके पर संभागायुक्त ने विकास यात्रा की सभी तैयारी निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आमसभा स्थल में मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था हेतु डोम, विभागीय प्रदर्शनी हेतु स्टॉल सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विकास यात्रा के अवसर पर हितग्राही मूलक योजनाओें के तहत सामग्री वितरण, लोकार्पण एवं भूमिपूजन इत्यादि के लिए तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए, वहीं हितग्राहियों के परिवहन, ठहरने एवं भोजन व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने, वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था, आमसभा स्थल मंच ,बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, विभागों के स्टॉल आदि की तैयारी पूर्व से करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने आससभा स्थल पर वाटर फ्रुफ मंच निर्माण एवं डोम लगाने की व्यवस्था, विकास प्रदर्शनी, फ्लैक्स, मीडिया प्रतिनिधियों के कव्हरेज के लिए प्रेस दीर्घा और सीधे प्रसारण करने वाले न्यूज चैनल्स के ओबी वैन के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close