राहुल दौरे पर जनता कांग्रेस का ट्विट..कब्रिस्तान को बनाकर हेलीपेड…कांग्रेसियों ने किया अपमान..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर– जनता कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस पर किसी धर्म विशेष की भावनाओं को अनदेखी करने का आरोप लगाया है। जनता कांग्रेस नेता जीतू ठाकुर के अनसार 17 मई को कोटमी में जिस स्थान पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का हैलिकाफ्टर उतरेगा।  दरअसल वह कब्रिस्तान है। शायद प्रदेश की राजनीति के इतिहास में पहला अवसर होगा कि कोई दल कब्रिस्तान के पास आमसभा को संबोधित करेगा। जबकि 17 मई को रमजान-ए-पाक का पहला दिन होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           जनता कांग्रेस नेता जीतू ठाकुर के अनुसार कांग्रेस के मुख्यमंत्री दावेदार और वरिष्ठ नेताओं ने काफी मशक़्क़त के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के लिए स्थान का चुनाव तो कर लिया है। लेकिन स्थान चुनाव करते समय कहीं ना कही किसी की भावनाओं को दरकिनार भी किया है।

               जीतू ठाकुर ने बताया कि जिस मैदान में दो साल पहले, 6 जून 2016 को भरी बरसात में क्षेत्रीय दल बनाने की घोषणा अजीत जोगी ने की थी। ठीक बाज़ू में एक एकड़ का मैदान है। दरअसल यह मैदान नहीं बल्कि क़ब्र हैं। 17 मई 2018 की दोपहर 3 बजे इसी क़ब्रिस्तान में राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर उतरेगा। शायद पहली बार होगा कि कोई राजनीतिक दल क़ब्रिस्तान में जनसभा करने जा रहा है। वह भी रमज़ान-ए-पाक महीने के पहले दिन।

                            जीतू ने कहा कि जिस स्थान पर जोगी की सभा होगी सभी मायनों में बेहतर होगी । जनता कांग्रेस की सभा अन्य पार्टियों के सहयोग से नहीं बल्कि अकेले  दम पर मैदान भरेगी।

Share This Article
close