डॉ रमन रविवार को चार जिलों का करेंगे दौरा,तीन आमसभाओं और दो स्वागत सभाओं में होंगे शामिल

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दूसरे दिन 13 मई को सुकमा, बस्तर, नारायणपुर और कोण्डागांव का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान तीन आमसभाओं और दो स्वागत सभाओं को संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में सवेरे 9.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे सुकमा जिले के ग्राम गादीरास (विकासखण्ड-कोंटा) पहुंचेंगे और वहां आमसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 02 बजे बस्तर जिले के ग्राम बस्तर में स्वागत सभा में शामिल होने के बाद अपरान्ह तीन बजे ग्राम भानपुरी पहुंचेंगे और वहां आमसभा को संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह शाम 4.30 बजे कोण्डागांव जिले के ग्राम दहीकोंगा (विकासखण्ड-कोण्डागांव) और शाम 5.25 बजे बनियागांव में स्वागत सभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.15 बजे कोण्डागांव पहुंचेंगे और वहां रोड शो के बाद रात्रि 07 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम कोण्डागांव में करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close