स्वच्छता सर्वे में इंदौर फिर बना नंबर 1,छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट में तीसरा स्थान

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-सरकार के स्वच्छता सर्वे में इंदौर फिर एक बार सबसे साफ शहर बनकर सामने आया है. इसके बाद सफाई के मामले में भोपाल और चंडीगढ़ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हैं. पिछले साल भी स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर और भोपाल पहले और दूसरे नंबर पर आए थे.वहीं सरकार के स्वच्छता सर्वे 2018 में झारखंड को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है और तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ को जगह मिली है. स्वच्छता सर्वे का मकसद देश भर के शहरों में स्वच्छता स्तर का आकलन करना है.केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने आज ट्वीट कर इसका एलान किया. उन्होंने ट्वीट कर इंदौर और भोपाल के लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. पुरी ने ये भी लिखा कि वो नतीजों से हैरान नहीं है और दूसरों को भी इसमें जगह पाने के लिए कोशिश करनी चाहिए.स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट में तीसरा स्थान मिला है। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ ने पंजाबमध्यप्रदेशकर्नाटकउत्तर प्रदेशकेरल जैसे राज्यों को पीछे छोड़कर यह रैकिंग हासिल की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close