बहतराई स्टेडियम में राहुल गाँधीः कांग्रेस सरकार बनते ही सबको मिलेगा आजादी से जीने का अधिकार

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर।आज बूथ स्तरीय मीटिंग में राहुल ने सबसे पहले बहतराई मैदान में कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया । राहुल को अपने बीच आते देख कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे और राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की । राहुल ने अपने बूथ केवल कार्यकर्ताओं से सीधे बातचीत के क्रम में फिर से प्रदेश में जल जंगल जमीन की लुटने की बात की । राहुल ने कहा कि उनकी सरकार आते ही किसी को लूटने नहीं दूंगा और लूटनेवालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी । राहुल ने कहा कि जहां जहां बीजेपी की सरकार है वहां वहां लोगों को बांटने का काम किया जाता है और आपस में लड़ाई जाती है । यूपी में बीजेपी के विधायक के रेप करने के मामले में राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार में आरोपियों को संरक्षण दी जाती है । राहुल ने कहा कि छग में हमारी सरकार आएगी तो महिलाओं और कमजोर के ऊपर हम शोषण नहीं होने देंगे और जो कानून तोड़ेगा वो सलाखों के पीछे होगा । राहुल ने कहा मोदी सरकार में अमीरों का ही सिर्फ बोलबाला है और गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है । राहुल ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम जल,जंगल और जमीन के संरक्षण से संवंधित जितनी भी कानून है उसपर कड़ाई से अमल करेंगे जो फिलहाल बीजेपी नहीं कर पा रही है ।

Read More-राहुल गाँधी देखेंगे…? छत्तीसगढ़ में ”बदलाव” के लिए खुद कितना “बदल” रही कांग्रेस…

राहुल  गांधी ने लोगो को बताया कि प्रधानमंत्री देश  को दिशा निर्देश देता है। लेकिन देंखने में आया की प्रधानमंत्री उत्तरप्रदेश विधायक रेप कांड और रोहित वेमुला आत्महत्या के मौन रहे।लोगो में अपराध करने का हौसला बढ़ा। दलित समाज प्रताड़ित हो रहा है।राहुल गांधी ने बताया कि आज देश के 25 पूंजीपतियों को आदिवासी और किसानों की जमीन कौड़ी के मोल दिया जा रहा है। मोदी और भाजपा शाषित राज्य में किसान युवा आदिवासी डरे हुए है। कांग्रेस सरकार बनते ही लोकतंत्र के अनुसार सबको आजादी से जीवन जीने का अधिकार मिलेगा।राहुल गांधी ने इस दौरान विधानसभावार सभी बूथ अध्यक्षो के सवालो का जवाब दिया।

 

 

 


close