शिक्षाकर्मियों का संविलयनःMP के फैसले के बाद संजय शर्मा बोले-छत्तीसगढ़ में भी जल्दी हो संविलयन

Chief Editor
1 Min Read
बिलासपुर।संजय शर्मा प्रदेश संचालक,(छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा) ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश के शिक्षाकर्मियों के संविलियन के निर्णय का छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी स्वागत करते हैं।हम आज जिला ,ब्लॉक, नगर, गांव में पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर इसकी खुशियां मनाएंगे। छत्तीसगढ़ में भी सरकार वर्ग 3 को समानुपातिक वेतनमान और सभी को क्रमोन्नत वेतनमान देकर तक का शिक्षाकर्मियों का संविलियन करें।मध्य प्रदेश के शिक्षाकर्मी साथियों को संविलियन की हार्दिक बधाई।अब छत्तीसगढ़ सरकार भी शिक्षाकर्मियों के पक्ष में सकारात्मक निर्णय लेते हुए वर्ग 3 का वेतन विसंगति दूर कर सभी को क्रमोन्नति प्रदान करते हुए अभिलंब संविलियन की घोषणा करें।
इसी तारतम्य में आज बिलासपुर मे शाम 6 बजे रिवर व्यु मे आयोजन किया जावेगा। शिक्षक पंचायत न.नि. मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा प्रदेश उप संचालक मनोज सनाढय,वासुदेव पांडेय बिलासपुर जिला संचालक संतोष सिंह जिला उपसंचालक ने  सभी पदधिकारिओं एवम सक्रिय शिक्षाकर्मी साथियो को उपस्थित होने की अपील की है।
close