CM डॉ रमन मस्तूरी में एक जून को करेंगे 217 करोड़ के 64 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन,क्षेत्र के 16 हजार 629 परिवारों को आबादी पट्टे

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान एक जून को बिलासपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय मस्तूरी में आम सभा को संबोधित करेंगे। डॉ सिंह इस अवसर पर लगभग 217 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत के 64 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री आम सभा में 21 हजार से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजना के तहत सामग्री और सहायता राशि के चेक तथा 16 हजार 629 परिवारों को आबादी पट्टा वितरित करेंगे।मुख्यमंत्री मस्तूरी में जिन कार्यो का लोकार्पण करेंगे, उनमें लगभग 137 करोड़ की लागत से निर्मित जयरामनगर-मस्तूरी-मल्हार-जोंधरा-लवन मार्ग, 2 करोड़ की लागत से कोहरौदा से दलदली सड़क निर्माण कार्य, लगभग 2 करोड़ की लागत से केंवटाडीह में 33/11 केवी उपकेंद्र, एक करोड़ 73 लाख की लागत से अटल व्यवसायिक परिसर से सुखरीपाली तक सड़क निर्माण कार्य, एक करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से शासकीय मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय सीपत में निर्मित आठ अतिरिक्त कमरों एवं विद्युतीकरण कार्य शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह जिन कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे, उनमें लगभग 41 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से हावड़ा मुंबई रेलमार्ग पर जयरामनगर के पास बनने वाले ओवरब्रिज, 6 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत से सौर सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे लीलागर एनिकट, 3 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से सौर सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे रहटाटोर एनिकट, 3 करोड़ की लागत से पचपेड़ी में मिनी स्टेडियम और 2 करोड़ 67 लाख रूपए की लागत से शासकीय उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय मस्तूरी का बनने वाला नवीन भवन शामिल हैं। मुख्यमंत्री आम सभा में विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 21 हजार 464 हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि का वितरण करेंगे। डॉ. सिंह 16 हजार 629 परिवारों को आबादी पट्टा, श्रम विभाग की योजना में एक हजार 383 हितग्राहियों को विवाह सहायता राशि, प्रसूति अनुदान चेक, बारह सौ श्रमिकों को सायकल, एक हजार श्रमिकों को राजमिस्री रेजा किट, समाज कल्याण विभाग की योजना में 35 हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल वितरित करेंगे।रायपुर।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close