सिम कार्ड के बाद पतंजलि ने लॉन्च किया मैसेजिंग एप ‘किम्भो’,WhatApp को चुनौती देने का दावा

Shri Mi
1 Min Read

Patanjali, Patanjali Mobile App, Kimbho, Whatsapp, Baba Ramdev,नई दिल्ली-हाल ही में सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने बुधवार को एक नया मैसेजिंग एप ‘किम्भो’ लॉन्च किया है।पतंजलि का दावा है कि यह एप भारत में व्हाट्सएप को चुनौती देगा। पतंजलि ने इसे व्हाट्सएप का स्वदेशी विकल्प बताया है।पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने ट्वीट किया, ‘अब भारत बोलेगा.! सिम कार्ड के बाद बाबा रामदेव ने लॉन्च किया मैसेजिंग ऐप KIMBHO, व्हाट्सऐप को मिलेगी टक्कर.. अपना #स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफार्म। गूगल प्ले स्टोर से सीधे डाउनलोड करें।’पतंजलि ने इस मैसेजिंग एप का टैगलाइन ‘अब भारत बोलेगा’ रखा है।इससे पहले 27 मई को बाबा रामदेव ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ गठजोड़ कर स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड को लॉन्च किया था।हालांकि सिम कार्ड का लाभ शुरुआत में पतंजलि के कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलने वाला है।पूरी तरह से लॉन्च होने के बाद लोगों को सिम कार्ड पर पतंजलि के उत्पादों पर 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close