मुख्यमंत्री मानपुर और बालोद की आम सभाओं में देंगे 485 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान 5 जून को राजनांदगांव जिले के मानपुर और बालोद जिला मुख्यालय में आयोजित आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे और वे दोनों जिलों की इन आम सभाओं में 485 करोड़ रूपए के 299 निर्माण कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे।मुख्यमंत्री राजनांदगांव जिले के मानपुर की आम सभा 327 करोड़ रुपए के 155 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें वे 95 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हो चुके 41 कार्यों का लोकार्पण और 232 करोड़ रुपए की लागत से नए स्वीकृत 114 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री आम सभा में 54587 हितग्राहियों को 55 करोड़ रुपए की राशि की सामग्री का वितरण भी करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डॉ. सिंह 17 हजार 694 किसानों को 15 करोड़ 89 लाख रुपए का धान बोनस और 24 हजार 783 परिवारों को आबादी पट्टा, 3974 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास एवं 550 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में रसोई गैस कनेक्शन वितरित करेंगे।मुख्यमंत्री बालोद के जिला मुख्यालय में आयोजित आमसभा में 158.29 करोड़ रूपए लागत के 144 विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात देंगे।  इनमें  वे 116.24 करोड़ रूपए लागत के 101 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 42.05 करोड़ रूपए लागत से बनने वाले 43 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 38 हजार 804 परिवारों को आबादी पट्टा, 4,413 श्रमिको को सामाग्री वितरण, चार हजार एक सौ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, 55 किसानों को सौर सुजला पंप, 664 किसानों को मिनीकीट, 59 तेंदुपत्ता फड़मुंशियों को सायकल का वितरण करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close