अरपा विकास यात्रा को टीएस दिखाएंगे हरी झण्डी…पुनिया और बघेल…समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल.

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—जिला कांग्रेस कमेटी की अरपा बचाओ पदयात्रा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिव डॉ चन्दन यादव के दिशा निर्देश में निकलेगी। अरपा बचाओ पदयात्रा 9 जून से शुरू होकर दो चरणों में 13 जून को खत्म होगी। पदयात्रा का आयोजन प्रत्येक दिन दोपहर बाद शाम 3 बजे से शुरू होगा।जिला ग्रामीण  अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि पदयात्रा को 9 जून को दो मुहानी में नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा टीएस सिंह देव हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। पदयात्रा के  समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी महासचिव पी एल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल शिरकत करेंगे ।
                विजय केशरवानी ने बताया कि 9 जून को दो मुहांनी से यात्रा शुरू होकर पहले दिन तोरवा तक पहुंचेगी ।10 जून,को  तोरवा से पचरीघाट पहुंचने के बाद शाम 6 बजे पचरी घाट में माँ अरपा की महाआरती की जाएगी।11 जून को पचरीघाट से मंगला गांव तक पदयात्रा में लोग शामिल होंगे।12 जून को लोखडी से सेंदरी होते हुए टीम कोनी पहुंचेगी।13 जून को महामाया चौक से लिंगियाडीह तक पदयात्रा होगी। पदायात्रा के समापन पर आमसभा का आयोजन किया जाएगा।
                      पदयात्रा में प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी  प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय,प्रवक्ता अभयनारायण राय,शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने आम जनों से ,सांसद,पूर्व सांसद,विधायक,पूर्व विधायक,निर्वाचित जन प्रतिनिधि ,प्रदेश पदाधिकारी,ज़िला, शहर, ब्लाक, महिला कांग्रेस, सेवा दल,युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस,  व्यापार प्रकोष्ठ,  पंचायती राज संगठन, एस सी प्रकोष्ठ,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,एसटी प्रकोष्ठ,एनएसयूआई के सभी पदाधिकारी ,कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करेंगे।
close