भूपेश के ट्वीट पर धरम का जवाब- कमजोर है, भाषाई संस्कार

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के ट्वीट पर कहा कि उनके भाषाई संस्कार कमजोर हैं। अतिथि देवोभवः की परम्पराओं से वो परिचित नहीं हैं, इसलिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वो असंस्कारिक प्रतीत होता है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस अपने कर्मों से जनता के बीच नकारी जा रही है। कांग्रेस मुक्त करने का संकल्प समाज के हर वर्ग ने लिया है, जिस दिशा में हमारी पार्टी भी काम कर रही है, प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि अम्बिकापुर की सभा से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ वासियों से चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने की अपील की है साथ ही शिक्षाकर्मियों के मसले पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक सार्थक पहल की है। जिसे लेकर भूपेश बघेल भयभीत और परेशान है। इसलिए लगातार जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि उनके सलाहकार कैसे हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
कौशिक ने दी शिक्षाकर्मियों को बधाई
 भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने शिक्षाकर्मियों की प्रतिक्षित संविलियन मांग पूरे होने पर प्रदेश की शिक्षाकर्मियों को बधाई दी। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए संकल्पित हैं, इसी कड़ी में उन्होनें शिक्षाकर्मियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुये ये महत्वपूर्ण फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सभा में लिया है। इस फैसले से शिक्षाकर्मियों की प्रतिक्षित मांग पूरे होने से हर्ष है, उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में समाज की समग्रता के लिए ऐसे फैसले लिये जायेंगे।
close