बंगला तोड़फोड़ विवाद: यूपी के राज्यपाल ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी,अखिलेश पर कार्रवाई की मांग

Shri Mi
2 Min Read

Ram Naik, Yogi Adityanath, Uttar Pradesh, Ias Officers, Corruption,नई दिल्ली-उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर कार्रवाई करने की मांग की है।राम नाईक ने अखिलेश यादव को 4 विक्रमादित्य मार्ग पर आवंटित आवास को खाली किये जाने से पहले उसमें की गई तोड़फोड़ तथा उसे क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।राम नाईक ने लिखा कि यह एक बेहद अनुचित व गम्भीर मामला है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित किये गये बंगले राज्य सम्पत्ति के अंतर्गत आते हैं, जिनका निर्माण व रख-रखाव राजकीय कोष से होता है।उन्होंने कहा कि राज्य सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के लिए सरकार अखिलेश के खिलाफ उचित कार्रवाई करे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्यपाल ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला आने के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित आवासों को खाली कराए जाने के मामले पर राज्य सम्पत्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाकर खुद जानकारी ली।अधिकारियों ने बताया कि सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित आवासों की वीडियोग्राफी कराई गई है तथा 4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी आवास में तोड़फोड़ होने की बात भी सामने आई है।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित सरकारी आवास को खाली करने का आदेश दिया था जिसके बाद राज्यपाल ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों राजनाथ सिंह, मायावती, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह आदि को खाली कराने का नोटिस जारी किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close