शिक्षाकर्मी वर्ग 3 में आंदोलन की सुगबुगाहट,दो दिन के भीतर संकुल केंद्र में जुटेंगे शिक्षाकर्मी ,ये प्रस्ताव होंगे पारित

Shri Mi

रायपुर।प्रदेशभर के सभी वर्ग 03 के शिक्षाकर्मीयो को अपने-अपने संकुलों में दो दिवस के भीतर 21 जून तक वर्ग तीन के शिक्षकों की स्वयमेव संकुल स्तरीय बैठक आयोजित कर प्रस्ताव पारित करने की अपील की गई है।बैठक मे जिन प्रस्तावो पर चर्चा होनी है उनमे कहा गया है किसर्वप्रथम वर्ग 03 के संकुल अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चुनाव करे।वर्ग 03 के वेतन विसंगति का हम सभी पुरजोर तरीके से विरोध करते है।आठ साल से कम वालों के साथ घोर अन्याय हुआ है जिसकी हम निंदा करते है।वर्ग 03 को क्रमोन्नत्ति नहीं मिलना गलत है इसका विरोध करते है।हम सभी वर्ग 03 एवं आठ साल से कम वाले शिक्षाकर्मी साथी तत्काल अपने संगठन की प्राथमिक सदस्यता एवं संगठन के सभी पदों से इस्तीफा देंवें।इस्तीफा संकुल स्तर पर सामूहिक हो।इस्तीफा-पत्र लिखित में, सादे कागज पर, अपने संगठनों के ब्लाक अध्यक्ष लोगों के नाम पर लिखें।ऐसा कोई भी शिक्षाकर्मी जो वर्ग 03 का हो और वह अभी किसी भी संघ में कोई भी पदाधिकारी हो तो उन्हें तत्काल इस्तीफा देने हेतु निवेदन करो। यदि वो इस्तीफा न दे तो किसी भी मुद्दे पर उनका या उनके संगठन का समर्थन मत करो, बल्कि उनका विरोध करो।

Join Our WhatsApp Group Join Now
वही  प्रमुख मांगो मे 8 साल से कम वाले समस्त शिक्षाकर्मियों को तत्काल संविलियन, संविलियन में वर्षबन्धन नही। वर्ग 03 की वेतन विसंगति दूर करते हुए सभी को वर्ग 01 और वर्ग 02 के समानुपातिक वेतनमान,वर्ग 03 को 8 साल में तत्काल क्रमोन्नत्ति वेतनमान शामिल है।साथ ही यह भी कहा गया है कि ये बैठक और प्रस्ताव तत्काल आगामी 21 जून तक  सम्पन्न हो जानी चाहिए। 22 जून को प्रदेश के सभी 146 ब्लाक मुख्यालयों में ब्लाक के सभी संकुल अध्यक्ष लोगो की उपस्थिति में ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन कर ब्लाक कोर कमेटी बनाएं जिसमें 10 सदस्य हो।इसी प्रकार शनिवार को सभी 27 जिला मुख्यालयों में एक बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से वर्ग 03 का जिला कोर कमेटी बनाएं जिसमें 10 सदस्य हो।फिर सभी  विकासखण्ड एवं जिला कोर कमेटी के सारे सदस्य आगामी रविवार, 24 जून को “प्रान्त स्तरीय बैठक” में रायपुर कलेक्ट्रेड गार्डन आएंगे।*उक्त प्रांतीय बैठक में 27 लोगों का प्रांतीय कोर ग्रुप वर्ग 03 चुना जाएगा। साथ ही रविवार को ही भावी रणनीति बनाई जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस भी  आयोजित किया जाएगा।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close