निकाय मंत्री अमर होंगे योग दिवस के मुख्य अतिथि,जिलेभर में 10 लाख नागरिक करेंगे योगाभ्यास

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बहतराई इनडोर स्टेडियम में सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिले भर के विभिन्न केंद्रों में करीब 
10 लाख लोग योगाभ्यास करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल रहेंगे।योग दिवस पर वृहद स्तर पर योगाभ्यास का प्रदर्शन ब्लॉक स्तर से जिला स्तर तक किया जाएगा। योग दिवस पर विभिन्न केंद्रों में मास्टर ट्रेनर की देखरेख में बड़ी संख्या में लोग योग अभ्यास करेंगे। सामान्य योगाभ्यास का आयोजन गाँव से जिलास्तर तक किया जाना है।कार्यक्रम के आयोजन हेतु कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जिला नोडल अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुरसहायक नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक समाज कल्याणजिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बिलासपुर एवं ग्राम पंचायतों में सचिवशिक्षकविकासखंड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारीविकासखंड अधिकारीनगर निगम बिलासपुर में आयुक्त नगर निगमनगर पंचायत एवं नगर पालिक परिषदों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान करेंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि सांसद लखन लाल साहू,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विशिष्ट अतिथि महापौर किशोर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, निगम सभापति अशोक विधानी रहेंगे।  

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close