संविलयन से असंतुष्ट सहायक शिक्षक संघ 26 जून को करेगा धरना – प्रदर्शन, रायपुर कलेक्टर से मांगी अनुमति

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।पंचायत एवं नगरी निकाय सहायक शिक्षक संघ ने रायपुर कलेक्टर को धरना प्रदर्शन एवं रैली के लिए अनुमति प्रदान करने पत्र लिखा है। पंचायत एवं नगरी निकाय शिक्षक संघ ने पत्र में लिखा है कि 18 जून को राज्य सरकार के कैबिनेट बैठक में 180000 शिक्षाकर्मियों में से केवल 8 साल पूर्ण करने वाले 103000 शिक्षाकर्मियों के संविलियन का प्रस्ताव पास किया गया। और साथ ही बैठक में सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन विसंगति और क्रमोन्नति के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिए जाने और सरकार द्वारा अब तक सार्थक व समाधानकारक निर्णय नहीं लिए जाने के कारण समस्त 8 वर्ष से कम वाले पंचायत संवर्ग और सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग के 100000 से भी अधिक कर्मचारी आक्रोशित व असंतुष्ट है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस संबंध में पंचायत नगर निगम सहायक शिक्षक कल्याण संघ 26 जून को रायपुर में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन और रैली करके स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करके शासन को अपनी मांगों से अवगत कराना चाहता है।कृपया 26 जून को बूढ़ापारा रायपुर स्थित धरना स्थल में महाधरना और रैली करनी टेंट लगाने तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।धरना स्थल में जो माइक दो साउंड बॉक्स का प्रयोग करने की अनुमति प्रदान करें। रैली प्रस्थान समय दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच धरना स्थल से श्याम टॉकीज तक करने के लिए अनुमति प्रदान करें।कृपया संबंधित स्थल पर स्वच्छता पेयजल प्रसाधन प्राथमिक उपचार और सुरक्षा सुनिश्चित करने समुचित कार्रवाई करने का कष्ट करें।पंचायत एवं नगरी निकाय सहायक शिक्षक की ओर से इस पत्र की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक रायपुर को भी भेजी गई है।

Share This Article
close