आबकारी विभाग में तबादलेः एक दर्जन DEO इधर से उधर… सहायक आयुक्त और ADEO भी बदले

Chief Editor
4 Min Read
रायपुर ।  छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर  (आबकारी  ) विभाग में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं  । जिनमें करीब एक दर्जन जिला आबकारी अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं  । जबकि सहायक आयुक्त और सहायक जिला आबकारी  अधिकारियों का भी तबादला किया गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सहायक आयुक्त आबकारी एल एल ध्रुव कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला दुर्ग , अरविंद कुमार पाटले कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला दुर्ग से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला जांजगीर चांपा और विजय सेन शर्मा कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड रायपुर से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर  ( उप महाप्रबंधक सी एस एम सी एल जिला बिलासपुर )  स्थानांतरित किए गए हैं ।
इसी तरह सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसपीएस श्रीवास्तव कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला महासमुंद से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला बालोद (  स्वतंत्र प्रभार   पर  ) ,बीएल वैद्य कार्यालय जिलाधिकारी आबकारी अधिकारी जिला कोरिया से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला कोरिया  ( स्वतंत्र प्रभार पर)  और संजय अग्रवाल कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला गरियाबंद से मैसर्स भाटिया वाइन  मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड ग्राम धूमा जिला मुंगेली  ( स्वतंत्र प्रभार पर )  स्थानांतरित किए गए हैं।
  एक आदेश के तहत एक दर्जन जिला आबकारी अधिकारी भी स्थानांतरित किए गए  हैं  । जिनमें जिला आबकारी अधिकारी सौरव बख्शी मैसर्स भाटिया वाइन मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड ग्राम धूमा जिला बिलासपुर से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला कबीरधाम,  जी एस नरूटी  मेसर्स  छत्तीसगढ़ डिस्टलरी लिमिटेड ग्राम खपरी कुम्हारी जिला दुर्ग से मैसर्स वेलकम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड छेरका बांधा- जिला बिलासपुर,  अमर सिंह परिहार कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला बालोद से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला बस्तर,  एम एस कंवर मैसर्स वेलकम डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड ग्राम छेरका बांधा- जिला बिलासपुर से कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग बिलासपुर, दिनकर वासनिक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला कबीरधाम से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला जांजगीर चांपा (  प्रबंधक सी एस एम सी एल जिला जांजगीर-चांपा ) मोहित कुमार जायसवाल कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला जगदलपुर से कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग बस्तर , आर के मिश्रा कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला सूरजपुर से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला सुकमा,  हनुमान सिंह ध्रुव कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला कोरिया से कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग बिलासपुर,  अलेख राम सिदार  कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला सुकमा से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला सूरजपुर,  प्रकाश पाल कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला जांजगीर- चांपा से कार्यालय उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर  (  प्रबंधक सी एस एम सी एल जिला रायपुर )  सीपी  नायक कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट कारपोरेशन रायपुर से छत्तीसगढ़ डिस्टलरी लिमिटेड ग्राम कुम्हारी जिला दुर्ग और टी के राठोर कार्यालय आबकारी आयुक्त रायपुर से कार्यालय उप आयुक्त आबकारी जिला रायपुर (  प्रबंधक सी एस एम सी एल जिला रायपुर )  पदस्थ किए गए हैं।

इस बार आबकारी विभाग मे की गई पोस्टिंग में यह बात पहली दफे देखने को मिली है कि  जांजगीर, और रायपुर जैसे जिले में सहायक आयुक्त के अधीन जिला आबकारी अधिकारी की पदस्थापना पहली बार की गई है। इसी तरह  बालोद, सूरजपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले, एवं भाटिया वाइन मर्चेंट, धूमा, में जिला आबकारी अधिकारी के पद के विरुद्ध सहायक जिला आबकारी अधिकारी को जिला आबकारी अधिकारी की हैसियत से पदस्थापना स्वतंत्र प्रभार दिया गया है ।  इधर से इधर  बिलासपुर के बहुचर्चित सहायक आयुक्त लखन लाल (सहायक ग्रेड 2 के खिलाफ आर्थिक अपराध ब्यूरो की कार्यवाही से चर्चा में आए) को सहायक आयुक्त दुर्ग बनाया  गया है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

 

close