अमित जोगी बोले-कॉंग्रेस और भाजपा के बीच मैच फिक्स,सीडी बजाओ…मुद्दे भटकाओ

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर-मरवाही विधायक अमित जोगी ने  सोमवार को सीडी के मुद्दे को लेकर विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर रोष जताया।अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की आम जनता ने विधायकों को सीजी यानि छत्तीसगढ़ के जनहित से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए सदन में भेजा है न की किसी मंत्री की निजी जीवन से जुड़े तथाकथित कारनामों की सीडी और उससे जुड़ी घटनाओं पर चर्चा करने। विपक्ष को चाहिए कि वो सरकार को प्रदेश में बढ़ती महिलाओं के विरुद्ध अपराध की घटनाओं पर स्थगन लाये और घेरे, न की एक ऐसी सीडी को लेकर  हंगामा करे जिसका आम जनता से कोई लेना देना नही है।जोगी ने कहा कि साफ है कि मैच फिक्स है। सत्र के छह दिनों में कांग्रेस छह फुल टॉस डालेगी। आज पहली डाल के सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। एक दिन बर्बाद हुआ। जनहित से जुड़े स्वास्थ, शिक्षा, जैसे अन्य गंभीर मुद्दे दब गए , सरकार फिर घिरने से बच गयी।अमित जोगी ने कहा कि प्रदेश की जनता देख सकती है कि इस विधानसभा में कांग्रेस की नीति साफ है,  ‘सीडी बजाओ, मुद्दे भटकाओ, भाजपा बचाओ’ ।
हमसे facebook पर जुड़े-  www.facebook.com/cgwallweb
twitter- www.twitter.com/cg_wall

Join Our WhatsApp Group Join Now

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close