कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पास,नशे के व्यापारियों को मिलेगी मौत की सजा

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-पंजाब में नशे पर नकेल कसने की तैयारी करते हुए सोमवार को कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने आज कैबिनेट की बैठक में ड्रग पेडलिंग या तस्करी के लिए मौत की सजा के प्रावधान वाले कानून को हरी झंडी दे दी है।अब इस प्रस्तावित कानून को केंद्र की मोदी सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है।उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘ नशीली दवाओं ने पंजाब की कई पीढ़ियों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, इसलिए इन लोगों के लिए मौत की सजा ही सबसे उपयुक्त सजा है। मैं नशा मुक्त पंजाब के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।’गौरतलब है कि नशीली दवाओं से होने वाली मौत हमेशा से पंजाब में राजनीतिक उतार-चढ़ाव का कारण रही है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नशीली दवाओं के मामलों में जांच की प्रगति की समीक्षा और इसकी रोकथाम के लिए उठाए दए तरीकों पर भी चर्चा की गई।बता दें कि सीएम ने राज्य में नशीली दवाओं के चलते हाल में हुई मौतों को देखते हुए कैबिनेट बैठक की मांग की थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close