शिक्षाकर्मी संविलयन:विसंगतियों को दूर करने पंचायत / शिक्षा मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।सोमवार को सयुंक्त शिक्षा कर्मी संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रांताध्यक्ष केदार जैन,महिला प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष ममता खालसा के नेतृत्व में पंचायत मंत्री शिक्षा मंत्री से मिलकर संविलियन में ब्याप्त विसंगति जैसे वर्ग तीन की वेतन विसंगति दूर कर समानुपातिक वेतन देने,आठ साल की बाध्यता समाप्त करने,विगत पांच सालों में मृत शिक्षा कर्मियों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने,निम्न पद से उच्च पद वाले को प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता देने की मांग को पूरी करने पर पुनर्विचार कर ते हुए आदेश जारी करने का ज्ञापन सौंपा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रतिनिधिमंडल में केदार जैन, ममता खालसा, कार्तिक गायकवाड़,धमतरी जिला अध्यक्ष हरिस सिन्हा,रायपुर जिला अध्यक्ष पवन सिंह,अमित महोबे,दिनेश देवांगन,ह्यूमन चंद्राकर,लोमस साहू कौसल नेताम रोशन हिरवानी समेत लगभग 100 पदाधिकारी सामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close