शिक्षाकर्मी संविलयनःशिक्षा विभाग का नया आदेश जारी,जिला पंचायत CEO बनाए गए नोडल अधिकारी..10 सिंतंबर तक होगा वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर, अम्बिकापुर, दुर्ग ,जगदलपुर,ट्रांजिट हॉस्टल,chhattisgarh,pwdरायपुर।छत्तसीगढ़ के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे शिक्षा कर्मियों के शिक्षा विभाग में संविलयन के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। इस सिलसिले में समय पर सभी काम पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को एक नया आदेश जारी किया है। जिसमें शिक्षा कर्मियों की वरिष्ठता सूची तैयार करने के लिए सभी जिला पंचायत के CEO  को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जो सभी पंचायत और नगरीय निकायों में काम कर रहे शिक्षा कर्मियों की वरिष्ठता सूची समय सीमा के भीतर तैयार कराएंगे। इस आदेश के मुताबिक  शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर 3 अगस्त तक दावा-आपत्तियां मंगाई जाएंगी  फिर 10 सिंतंबर को वरिष्ठता सूची का अँतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

ऑर्डर पढने के लिए यहा क्लिक करे–>order edu.

मोर्चा के संचालक केदार जैन ने बताया कि जारी हुए आदेश में जो वरिष्ठता का पैमाना स्थांतरण को भी बनाया गया है वो दोष पूर्ण है।शिक्षक पंचायत के जो व्यक्ति दूसरे निकाय में जब से पदभार ग्रहण किए हैं। उनकी वरिष्ठता स्थानांतरित निकाय में पदभार ग्रहण करने से मानी जाएगी इसका हम पर मोर्चा की ओर कड़ी आपत्ति है।उन्होंने बताया कि एक ही जिले में ऐसे कई शिक्षाकर्मी हैं।जो किसी कारणवश एक ब्लॉक से दूसरे ब्लाक में भी स्थान्तरित होकर गए है।ऐसे में उनकी वरिष्ठता की गणना उनके उसी संस्थान में पद भार ग्रहण करने से की जायेगी। इससे शिक्षा कर्मियी की वरिष्ठता सूची बहुत अधिक प्रभावित होगी यह बता सूची का नियम अन्याय पूर्ण होगा इसका मोर्चा विरोध करता है

close