PM मोदी ने किया राजनांदगाँव की स्वयं सहायता समूहों से संवाद,महिलाओं से साझा किये अपने अनुभव,महिला सशक्तिकरण पर दिया ज़ोर

Shri Mi

नई दिल्ली-पंजाब में किसान रैली संबोधित करने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सेल्फ हेल्प ग्रुप महिलाओं’ से बातचीत करेंगे। पीएम ने नरेंद्र मोदी ऐप के जरिये दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल ग्रामीण कौशल्य विकास योजना एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया।प्रधानमंत्री मोदी  ‘नरेंद्र मोदी एप’ के जरिये महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से रूबरू हुए। पीएम ने महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया।महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज देशभर की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं से संवाद करने का अवसर मिला है।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

पीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की जब हम बात करते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है, महिलाओं को स्वयं की शक्तियों को, अपनी योग्यता को, अपने हुनर को पहचानने का अवसर उपलब्ध कराना है।

पीएम ने महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया। पीएम ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘महिला के सशक्तिकरण के लिए जरूरी है की वो आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों।’

PM Modi Live Updates:

# महिलाओं ने पीएम मोदी तो बताया कि उन्होंने अपने जीवन में बड़े बदलावों को महसूस किया है। इससे वे अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ खुद की पढ़ाई कर पा रही हैं।

# मध्यप्रदेश की सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं ने पीएम मोदी से अपना अनुभव साझा किया

# जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में महिलाओं को सम्बोधित करते पीएम

# दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है: पीएम मोदी

# युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार, दोनों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि देश के युवा अपनी आशा-आकांक्षा के अनुरूप आगे बढ़ सकें: पीएम

# इस योजना को सभी राज्यों में शुरु किया जा चुका है। मैं सभी राज्यों और वहां के अधिकारियों का भी अभिनंदन करना चाहूंगा जिन्होंने इस योजना को लाखों-करोड़ों महिलाओं तक पहुंचा कर उनके जीवन में सुधार लाने का काम किया है: पीएम

# महिलाओं का आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना हर निर्णय की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक बहुत बड़ा कारण बनता है: पीएम

# देश के कृषि और डेयरी क्षेत्र की तो महिलाओं के योगदान के बिना कल्पना ही नहीं की जा सकती: पीएम

# अलग-अलग  जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री मोदी जी के सेल्फ हेल्प ग्रुप महिलाओं के साथ किये संवाद किया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close