जनसमस्याओं से रू-ब-रू होने वार्डों में पहुंचे मंत्री अमर अग्रवाल

Chief Editor
2 Min Read

amar inter.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर ।    प्रदेश के नगरीय प्रशासन, वाणिज्यिक कर एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने  गुरूवार को भाजपा नगर पूर्व मण्डल से वार्ड बैठकों की शुरूवात की। श्री अग्रवाल सर्वप्रथम अपरान्ह 4 बजे वार्ड क्रं.- 35 में भाजपा नेता सुरेन्द्र गुम्बर के  निवास पुराना हाई कोर्ट भवन के पास आयोजित बैठक में शामिल हुए    ।  जिसमें वार्ड के नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में वार्ड के लोगों की समस्याओं को सुना,।जहां अधिकांश लोगों ने वार्ड में साफ-सफाई की समस्या प्रमुख रूप से बताई  साथ ही आधार कार्ड शिविर पुनः लगवाने का आग्रह किया। लोगों  प्रधानमंत्री बीमा योजना के लिए भी शिविर लगवाने की मांग की तथा कुछ लोगों ने राशन कार्ड बनवाने की भी मांग रखी।
इस मौके पर बैठक में नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम सभापति अशोक विधानी, जोन प्रभारी नगर निगम एमआईसी सदस्य उदय मजुमदार, भाजपा नेता रामदेव कुमावत, मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, नगर निगम एमआईसी सदस्य उमेश चंद्र कुमार, बबलु पमनानी, प्रकाश यादव, पार्षद राजेश दूसेजा, पूर्व पार्षद कृष्णा रजक, रोशन राही, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जयश्री चैकसे, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दीपक सिंह, पंकज तिवारी, शानुल खान भी उपस्थित थे।

इसके बाद   वार्ड क्रं.- 37, 38 के सुदामा कुटीर टिकरापारा, वार्ड क्रं.- 36, 38, 39, 40, 41, 42, 43 के महाराष्ट्र मण्डल टिकरापारा, गुजराती समाज टिकरापारा, सिंधु भवन तोरवा, झूलेलाल भवन तोरवा, बाम्बे आवास सामुदायिक भवन, शंकर नगर, सीनियर क्लब मुरा भट्टा रोड हेमुनगर, में आयोजित बैठकों में लोगों ने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया । अमर अग्रवाल ने समस्याओं को तत्काल निराकरण के लिए नगर निगम के संबंधित अधिकारियों नगर निगम से एम.आई.सी. सदस्यों को भी समस्याओं के तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया।

Share This Article
close