डॉ. दक्षिणकर छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त,राजभवन सचिवालय से आदेश जारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।राज्यपाल एवं कुलाधिपति बलरामजी दास टंडन द्वारा डॉ. दक्षिणकर नारायण पुरूषोत्तम को छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा दुर्ग का कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा आज यह आदेश जारी किया गया। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय अधिनियम 2011 (क्रमांक 21, सन् 2011) की धारा 9 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।
डॉ. दक्षिनकर, एम.एफ.एस.यू नागपुर के पशु चिकित्सा विज्ञान विभाग के पूर्व डीन रह चुके हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही प्रो. (डॉ.) अंकुर अरूण कुलकर्णी, नासिक को रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, शदाणी दरबार, ग्राम-धनेली, रायपुर का कुलपति नियुक्त किया गया है। राजभवन सचिवालय द्वारा आज नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम, 2005 की धारा 17 (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है। यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष के लिए की गई है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close