‘हिंदू पाकिस्तान’ पर मुश्किल में थरूर, कोलकाता के कोर्ट ने भेजा नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

Shashi Tharoor, Sunanda Pushkar Death Case, Delhi Court, Anticipatory Bail, Congress, Sunanda Pushkar,नईदिल्ली।हिंदू पाकिस्तान’ शब्द का इस्तेमाल कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। राजनीतिक आलोचना के बाद अब कोलकाता की अदालत ने उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। थरूर के खिलाफ यह नोटिस स्थानिय वकील सुमीत चौधरी की याचिका पर जारी किया गया है।अपनी याचिका में चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘थरूर के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।’ कोर्ट ने उन्हें 14 अगस्त को पेश होकर अपना पक्ष रखने कि लिए कहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर वह दोबारा सत्ता में आती है तो भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरुर ने कहा था, ‘अगर बीजेपी दोबारा लोकसभा चुनाव जीतती है तो हमारा लोकतांत्रिक संविधान वैसा नहीं रह जाएगा जैसा हम जानते हैं।’

उन्होंने कहा कि दोबारा बीजेपी के जीतने के बाद उनके पास भारत के संविधान की धज्जियां उड़ाने के लिए सब कुछ होगा और वे एक नया संविधान लिखेंगे।

शशि थरूर ने कहा, ‘वो नया संविधान हिंदू राष्ट्र के संजोए गए सिद्धांतों पर होगा जो अल्पसंख्यकों के लिए समानता को मिटा देगा। जिससे हिंदू पाकिस्तान की स्थापना हो जाएगी।’

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close