रेलवे टिकट की कालाबाजारी का पर्दाफाश:कानपुर में 4 लाख रुपये के टिकट के साथ दो गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

Nikhil Handa, Army Major, Delhi Cantt Murder Case, Delhi,कानपुर।उत्तर प्रदेश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में एक कानपुर सेंट्रल पर टिकटों की कालाबाजारी का एक बड़ा मामला सामने आया है।कानपुर में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 4 लाख रुपये से अधिक की रकम के टिकट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।दोनों आरोपी युवकों के पास से अवैध तरीके से हासिल किए काउंटर टिकट, ई-टिकट (ऑनलाइन टिकट) और रद्द टिकट बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत 4,10,000 रुपये बताई जा रही है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आरपीएफ की टीम ने दोनों युवकों के दुकान पर छापेमारी कर इन टिकटों को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि वे इस टिकट को लेकर औने-पौने दामों पर जरूरतमंदों को बेचते थे।उसके अलावा पुलिस ने दोनों के पास से हजारों रुपये की नगदी, लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है इनमें से एक युवक रेलवे में कुली का काम करता है। दोनों युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close