हजारो शिक्षाकर्मियों के लाखो रुपए फंसे,सीपीएस की राशि जमा नहीं हो रही खातों मे,बढ़ रही चिंता

Shri Mi
4 Min Read

[wds id=”14″]
बालोद।
जिले के पांचो विकास खंडो मे कार्यरत हजारो शिक्षा कर्मियो की चिंताएं सीपीएस कटौती की राशि का खाते मे न जाने से बढ गई है ।छ ग पं न नि शिक्षक संघ बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू व प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू ने बताया कि अप्रैल 2012 से लागू अंशदायी पेंशन कटौती योजना के अंतर्गत संबंधित कर्मचारी के मूल वेतन का 10% व उतना ही अंशदान शासन द्वारा जमा की जानी है।अभी तक कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन से योजना के लिए राशि काटी तो गई है,,पर शासन के अंशदान के साथ संबधित कर्मचारी के अधिकृत NSDL खाते मे राशि न दिखाए जाने से शिक्षक पंचायत संवर्गो मे नाराजगी बढ रही है ।चारो मदों जिनमे स्कूल शिक्षा,सर्व शिक्षा अभियान,राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व नगरीय निकाय अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्गो मे कुछ मदो की सभी राशि कर्मचारी के खाते मे हस्तांतरण नही हुई है ।

8 वर्ष व उससे अधिक सेवावधि के शिक्षक पंचायत संवर्गो के 1 जुलाई 2018 से शिक्षा विभाग मे संविलियन की प्रक्रिया संविलियन शिविर लगाकर पूर्ण की गई है।पंचायत विभाग द्वारा अंशदायी पेंशन के लाखो रूपए अभी खाते मे न पंहुच पाने व अब विभाग बदल जाने से उक्त राशि के रूक जाने से संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।संविलयित शिक्षक एल बी संवर्गो के लिए संविलियन शिविर के दौरान प्रान नंबर आबंटन सहित कई लंबित तत्संबधित विषय का निराकरण कर प्रान नंबर आबंटन(जिनके पास प्रान नंबर नही था) की कार्रवाई भी की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संविलियन पर आ रही कुछ विषयो के निराकरण निर्देश मे माह सितंबर तक सीपीएस कटौती के मामले को निराकृत करने निर्देश जारी किया गया है।

शासन के उक्त निर्देश के पश्चात RMSA राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत शिक्षक संवर्गो की वर्ष 2015,,2016 आदि कुछ वर्ष की राशि कुछ मदो की संबंधित के खाते मे अभी भेजी जा रही है।परंतु माहवार भेजी गई राशियो के मैसेज मे बीच के कई माह छूटे हुए है।जिससे कर्मचारी को भेजी गई राशि स्पष्ट नही हो पा रहा ।

जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि लंबित राशियो के सभी मदो के खाते मे भेजने व अंशदायी पेंशन कटौती के सभी प्रकरणो के निराकरण के लिए संघ की ओर से कई बार ज्ञापन सौंपा व चर्चा किया गया है ।8 वर्ष से कम सेवावधि के शिक्षक पंचायत संवर्ग के लिए भी सभी प्रकरण के निराकरण के लिए भी शिविर की आवश्यकता है।नगरीय निकाय के शिक्षक पंचायत संवर्ग के 2004 के पूर्व की कटौती राशि पर निर्देश के अभाव मे कर्मचारी दुविधा मे है।जिले के स्कूल शिक्षा व SSA अंतर्गत कार्यरत शिक्षको के अप्रैल 12 से नियमित कटौती उपरांत भी राशि खाते मे दिखाई नही जा रही।जिले के अधिकांश विकास खंडो मे कटौती की पासबुक संधारण की शुरुआत नही की गई है।जिससे वेतन से काटी गई राशि व शासन के अंशदान की राशि की जानकारी नही हो रही है।संविलयित शिक्षक एल बी संवर्गो के शिक्षा विभाग मे चले जाने के बावजूद पंचायत विभाग मे अंशदायी पेंशन के लाखो रूपये फंसे होने से संशय व चिंता बढा दी है ।शिक्षा विभाग मे मूल वेतन व महंगाई भत्ते के सहित कुल राशि के 10% कटौती की जानी है।

जिला संघ ने जिले के समस्त शिक्षक पंचायत व शिक्षक एल बी संवर्ग की कटौती राशि शीघ्र अधिकृत खाते मे भेजने की मांग जिला पंचायत से की है।उम्मीद है सभी शिक्षक पंचायत व एल बी संवर्गो के लंबित राशि शीघ्र खाते मे भेजे जाने की प्रक्रिया की जाएगी व जल्द सभी प्रकरणो का निराकरण किया जाएगा ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close