प्रांतीय संचालक ने कहा-हितैषी संघों क़ा चेहरा बेनकाब,विसंगति और क्रमोन्नति को छोड़कर,वेतन को बना रहे मुद्दा

Shri Mi
5 Min Read

रायपुर – छत्तीसगढ़ मे शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद उपजे वेतन विसंगति के लिये लामबंद वर्ग 3 के संगठनों ने आज एक सुर मे वेतन विसंगति दूर करनें आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है जबकि ऐसे ही समय जब वर्ग 03 सबसे ज्यादा उपेक्षित है, एक संगठन के प्रदेश संचालक के बयान ने संगठनों की पोल खोल कर रख दी है।प्रदेश संचालक ने वेतन विसंगति की समस्या, 08 वर्ष बन्धन व क्रमोन्नति की जगह एक तारीख को वेतन नहीं देनें पर डी डी ओ के घेराबंदी की चेतावनी देकर अपना स्वार्थ जाहिर कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संविलियन के बाद प्रदेश के बहुसंख्यक शिक्षाकर्मियों मे वेतन विसंगति, 08 वर्ष बन्धन से उपजे भेदभाव की नीति से आक्रोश हैं जिसकी चपेट मे प्रदेश के 90% शिक्षाकर्मी नाख़ुश चल रहे है।जबकि वेतन विसंगति व अन्य मुद्दे के सम्बन्ध मे मोर्चा के नेताओ की मौन सहमति और विसंगति की जगह वेतन के लिये सरकार को धमकाना इनकी मानसिकता को उजागर करता है।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कें प्रांत संचालक इदरीश खान ने कहा की मोर्चा संचालकों की मिलीभगत से वेतन विसंगति की विकराल समस्या बहुसंख्यक शिक्षकों क़ा अहित कर रही हैं। नेताओ की मुक सहमति के चलते बहुसंख्यक सहायक शिक्षक छले जा रहे है, और मोर्चा के नेता वेतन विसंगति कें सम्बन्ध मे कुछ ना बोल कर एक तारीख को वेतन की मांग कर रहे जिससे साबित होता हैं की वर्ग 03 की समस्या से इनको कोई सरोकार नहीं हैं।

सरकार भी बेहतर संविलियन की जगह अन्य राज्यों की तुलना मे निम्नतर संविलियन दें रहीं और 90% वर्ग के साथ बिना क्रमोन्नति और वर्ष बन्धन लाद कर संविलियन की खुशी को निराशा मे बदल दिया हैं ।इन सभी मुद्दों को लेकर समस्त पीड़ित साथी गण ने समर्थन देते हुए कहा है कि जल्द ही वेतन विसंगति और अन्य मुद्दों के समर्थन में सरकार स्पष्ट रूप से आदेश जारी करें अन्यथा सहायक शिक्षक गण भविष्य में एक बड़ा आंदोलन तैयार कर अपने अधिकार को लेकर रहेंगे।

समर्थन देने वालों में प्रमुख रुप से जाकेश साहू, भूपेंद्र बनाफर, रंजीत बनर्जी, अजय गुप्ता, शिव सारथी, इदरीश खान, छोटेलाल साहू, मनीष मिश्रा, अरविंद द्वेवेदी, हुलेश चंद्राकर, आलोक त्रिवेदी, चैतराम चौहान, अखिलेश शर्मा, संकीर्तन नंद, बसंत कौशिक, सी.डी.भट्ठ, प्रेमनारायण शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, हरीश ध्रुव, रामावतार डहरिया, उमराव डड़सेना, धर्मराज वर्मा, शत्रुघ्न साहू, मनोज साहू, विरेन्द्र चन्द्रवँशी, अमित शर्मा, इरफान सैयद, उत्तम देवांगन, पुष्पेंद्र चौबे, ईश्वरी टण्डन, नोहर चंद्रा, मुकेश रात्रे, सुधीर शर्मा, अश्वनी कुर्रे, मोहन जोगी, चेतन परिहार, जलज थवाईत, कीर्ति ठाकुर, पवन दुबे, लोकेश साहू, एलन साहू, ब्रजकिशोर निषाद, देव पटेल, यसवंत साहू, दिलीप पटेल, बिद्यानंद पांडे, संतोष सिदार, अमित शर्मा, रामजी ठाकुर, सीताराम मिश्रा, माहिर सिद्दीकी, यशवंत लाउत्रे, लक्ष्मी ध्रुव, ओमप्रकाश चौहान, अब्दुल आशिफ, हमराज भारती, कौशल नाग, मनोहर राजपूत, एन.आर.सूर्यवंशी, खूबचंद सिन्हा, यशवंत कौशिक, क्षिप्रा अग्रवाल, रामकृष्ण साहू, भूपेश साहू, तोश पटेल, शैलेन्द्र कुमार, प्रमोद कुम्भकार, विमल कौशिक, राजकुमार मशखरे, देशन पटेल, अलेखराम सारथी, अजय राजपूत, शुशील प्रधान, विजय धृतलहरे, अभय वर्मा, अजय कचलाम, एलन साहू, अलेन्द्र यादव, अमृता गुप्ता, अनुराज नाग, अरविंद नाग, भारती साहू, ब्रजकिशोर निषाद, ब्रिजनारायण मिश्रा, बृजेश पांडे, चेतन पटेल, दौलत राम, देव् पटेल, देवेन्द्र हरमुख, धनीराम पटेल, धीरेंद्र कुमार, दिलीप चन्द्रा, दिनेश मिरी, गैंद वर्मा, गिरधारी सहारे, ज्ञानचंद साहू, हरी यादव, जगजीवन रत्नाकर, केशव पटेल, किशोर मरावी, कुशल साहू, लोकनाथ खूंटे, लुकेश ध्रुव, लुकेश कुमार, ममता ठाकुर, मिलन साहू, नारद साहू, प्रमोद कीर्ति, पूर्णिमा साहू, रामकृष्ण साहू, रामकुमार बघवा यादव, रविन्द्र पैंकरा, रोमन चंद्राकर, शैलेन्द्र कुमार, संतोष साहू, सिराज बख्स, उमाकांत यदु, वेदिका साहू, विजय कुर्रे श्रीधर देवांगन, कमल शर्मा, देवांगन, धीरेंद्र भोई, मुकेश देवांगन, ढाल सिंह यादव, राकेश देवांगन, नरेंद्र कुमार विश्वनाथ पटेल एवं समस्त साथी सम्मिलित है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close