UPSC सीएपीएफ परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड़

Shri Mi
2 Min Read

upsc,civil,services,prelims,result,2018नई दिल्ली. UPSC CAPF 2018 admit card: 2018 संघ लोक सेवा आयोग 12 अगस्त 2018 को सहायक कमांडेंटों की भर्ती के लिए सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा सहायक कमांडेंटों के कुल 179 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी. जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) शामिल हैं.

यूपीएससी बीएसएफ के 60, सीआरपीएफ में 179, सीआईएसएफ में 84, आईटीबीपी में 46 और एसएसबी में 29 पदों को भरने के लिए सीएपीएफ परीक्षाएं आयोजित करेगा. सीएपीएफ परीक्षा अगरतला, गंगटोक, पणजी (गोवा), अहमदाबाद, हैदराबाद, पटना, ऐजोल, इम्फाल, पोर्ट ब्लेयर, इलाहाबाद, इटानगर, रायपुर, बैंगलोर, जयपुर, रांची, बरेली, जम्मू, संबलपुर, भोपाल, जोरहाट, शिलांग, चंडीगढ़, कोच्चि, शिमला, चेन्नई, कोहिमा, श्रीनगर, कटक, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, लखनऊ, तिरुपति, दिल्ली, मदुरै, उदयपुर, धारवाड़, मुंबई, विशाखापत्तनम, दिसपुर, नागपुर में आयोजित की जाएगी.परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के लिए ई-प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है. ई-प्रवेश पत्र लिखित परिणाम की घोषणा तक अपने पास सुरक्षित रखें.

UPSC CAPF 2018 admit card: प्रवेश पत्र यहां से करें डाउनलोड
1- संघ लोक सेवा आयोग (upsc) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in) पर जाएं .
2- होम पेज पर Whats New अनुभाग के “Admit card for CAPF exam 2018” लिंकपर क्लिक करें.
3- सावधानीपूर्वक निर्देश पढ़ें.
4- अपने पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि जैसे विवरण दर्ज करें.
5- प्रवेश पत्र दिखाई देगा
6- प्रिंट आउट लें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close