CM डॉ रमन सिंह रायपुर और अमर अग्रवाल बिलासपुर मे फहराएँगे तिरंगा

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”14″]
रायपुर
-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रायपुर के पुलिस मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल बलौदाबाजार-भाटापारा जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री (इस्पात एवं खान मंत्रालय) विष्णुदेव साय रायगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय और जिला मुख्यालयों में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा और इस अवसर पर मुख्यमंत्री  के संदेश का वाचन करेंगे।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
हमसे facebook पर जुड़े-  www.facebook.com/cgwallweb
twitter- www.twitter.com/cg_wall

Join Our WhatsApp Group Join Now

सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव  रीता शांडिल्य ने बताया कि राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार रायपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर के पुलिस मैदान में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल बलौदाबाजार-भाटापारा जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। केन्द्रीय मंत्री (इस्पात एवं खान) विष्णुदेव साय रायगढ़ में जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। 

धमतरी में जिला स्तरीय समारोह में पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर, बिलासपुर में वाणिज्य कर एवं नगरीय विकास मंत्री  अमर अग्रवाल, महासमुंद में समाज कल्याण तथा महिला बाल विकास मंत्री  रमशीला साहू, बस्तर (जगदलपुर) में अनुसूचित जाति, जनजाति तथा शिक्षा मंत्री  केदार कश्यप, दुर्ग में राजस्व तथा उच्च शिक्षा मंत्री  प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मुंगेली में खाद्य मंत्री  पुन्नूलाल मोहले और राजनांदगांव जिला मुख्यालय में लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ध्वजारोहण करेंगे। सरगुजा जिला मुख्यालय में गृह मंत्री  रामसेवक पैकरा, बालोद में कृषि मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल, बेमेतरा में सहकारिता मंत्री  दयालदास बघेल, कोरिया में श्रम मंत्री  भईयालाल राजवाड़े और बीजापुर जिला मुख्यालय में वन मंत्री  महेश गागड़ा ध्वजारोहण करेंगे। 

इसी तरह से जांजगीर-चांपा जिले में विधानसभा के उपाध्यक्ष  बद्रीधर दीवान ध्वजारोहण करेंगे। कोण्डागांव जिले में संसदीय सचिव  रूपकुमारी चौधरी, सुकमा में संसदीय सचिव  लाभचंद बाफना, कोरबा में संसदीय सचिव लखन देवांगन, कबीरधाम में संसदीय सचिव  मोतीराम चंद्रवंशी, गरियाबंद में संसदीय सचिव  गोवर्धन मांझी, बलरामपुर में संसदीय सचिव  शिवशंकर पैकरा और कांकेर (उत्तर बस्तर) में संसदीय सचिव सुनीति राठिया ध्वजारोहण करेंगी। सूरजपुर में संसदीय सचिव  तोखन साहू, दंतेवाड़ा में संसदीय सचिव  अम्बेश जांगड़े, नारायणपुर में संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री और जशपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के समारोह में संसदीय सचिव चंपा देवी पावले ध्वजारोहण करेंगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close