इंदिरा बनर्जी बनीं सुप्रीम कोर्ट की आठवीं महिला जज

Shri Mi
1 Min Read

Supreme Court, Cic Vacancies, Sic Vacancies, Rti, Central Information Commission, Rti Amendment Act,नईदिल्ली।मद्रास उच्च नयायालय की चीफ जस्टिसइंदिरा बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।इंदिरा बनर्जी भारत की शीर्ष अदालत में न्यायाधीश बनने वाली आठवीं महिला जज बनी हैं। इससे पहले फातिमा बीवी, सुजाता वी. मनोहर, रूमा पाल, ज्ञान सुधा मिश्रा, राजन प्रकाश देशाई, आर.भानुमति और इंदु मल्होत्रा भी सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर रह चुकी हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया था, ‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 के खंड (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में, राष्ट्रपति मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश कुमारी न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करते हुए खुश हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया जाता है, जिस तारिख से वो अपना कार्यभार संभालती हैं।’

बता दें कि 5 अप्रैल, 2017 को बनर्जी ने मद्रास उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस का पद ग्रहण किया था। उन्होंने जस्टिस संजय किशन कौल की जगह ली थी, जिन्होंने उस समय शीर्ष कोर्ट में जज का पदभार संभाला था।इसके साथ ही इंदिरा बनर्जी, मद्रास हाई कोर्ट में कांता कुमारी भटनागर के बाद दूसरी महिला प्रमुख बनी थीं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close