शिक्षा कर्मी वर्ग – 3 में आक्रोश: 10 अगस्त संकल्प सभा को सफल बनाने संकल्प पारित

Shri Mi
2 Min Read

गरियाबंद ।प्रदेश के वर्ग 3के आक्रोशित सहायक शिक्षकों ने प्रदेश मे बगावत की बिगुल फूंक डाली हैं मूल संगठनों की निष्क्रियता के कारण वर्ग 3के शिक्षक लोग वेतन विसंगतियों कॊ दूर कर राजधानी रायपुर मे 10अगस्त कॊ अगस्त क्रांति संकल्प सभा क़ा आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन की घोषणा की हैं इस आन्दोलन कॊ भरपूर समर्थन मिल रहा हैं ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके चलते मोर्चा के संगठनों मे हड़कंप मच गया हैं रोज प्रदेश के हर जिले से संगठन छोड़ कर छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की ओर जुड़ रहे हैं इसी के तहत आज़ गरियाबंद मे सहायक शिक्षक /सहायक शिक्षक पंचायत की बैठक कर 10तारीख कॊ रायपुर मे आयोजित संकल्प सभा कॊ सफल बनाने संचालन समिति गठित की गयी।जिनमेे संयोजकगण अशोक तिवारी वेंकटेश साहू देवेंद्र वर्मा राजेंद्र ठाकुर यशवंत नाग कुबेर मेश्राम बनाये गये सहसंयोजक दिलीप वर्मा सहदेव सेन छबि श्याम साहू
बनाये गये जो 10अगस्त कॊ आयोजित संकल्प सभा कॊ सभी संयोजक मिल कर सफल बनायेंगे औऱ अधिक से अधिक लोगो कॊ संकल्प सभा मे जाने प्रेरित करेंगे ।

आज़ के बैठक मे प्रमुख रुप से सहायक शिक्षक फेडरेशन के संयोजक इदरीश खान श्रीमती नूतन श्रीवास अशोक तिवारी यशवंत नाग देवेंद्र वर्मा थान सिंग सिन्हा बालगोविंद देवांगन द्वारिका प्रसाद सिन्हा बसंत शर्मा नरेशनेताम ओमप्रकाश ठाकुर मिथलेश नन्दन सिंह टेकाम वेंकटेश साहू श्रीमति नूतन श्रीवास योगेश धुर्वे तिहार सिंग ठाकुर सहित अनेक सहायक शिक्षक साथी उपस्थित रहे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close