संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की आवाज उठाने बड़ी तैयारी..बैठक में बनी रणनीति

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए लगभग डेढ़ सौ से अधिक शिक्षकों की बैठक लायंस भवन बिलासपुर में हुई।  जिसमें संविलियन से वंचित ऐसे शिक्षाकर्मी शामिल हुए जिनकी जुलाई में 8 वर्ष की सेवा पूरी हो चुकी है ।लेकिन संविलियन के बाद उत्पन्न हुई विसंगतियों के कारण संविलियन से वंचित होना पड रहा है । ऐसे शिक्षाकर्मी शासन की घोषणा के अनुरूप 8 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद भी संविलियन से वंचित हो गए हैं ।साथ ही वेतन विसंगति ,समयमान ,वेतनमान ,एरियस ,अनुकंपा नियुक्ति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई ।इन मुद्दों पर बैठक में आम सहमति बनी है और निर्णय लिया गया है कि आगामी 15 दिनों में प्रदेश स्तरीय व्यापक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें इन समस्याओं के प्रति शासन और उनके जवाबदार अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही इस समस्या के त्वरित निदान की मांग की जाएगी। इस बैठक में तय हुआ कि मोर्चा से जुड़े हुए कुछ प्रांताध्यक्षों से बात करके सबको साथ लेकर ही बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

इस बैठक में प्रांतीय संचालक वीरेंद्र दुबे, दीपक बेताल, दिनेश सिंह चौहान ,विनय कुमार तिवारी ,कृष्ण कुमार ध्रुव ,शितलेश शर्मा ,नवीन चौधरी ,चंद्रशेखर कौशिक ,राजकुमार दीक्षित ,सिजुएन्द्र साव, श्रीमती अरुंधति साहू ,तृप्ति ,वीरेंद्र राठौर, अशोक श्रीवास, जुली जैन ,शालिनी साहू ,मनीष ठाकुर ,भास्कर पुडके ,अनिल वर्मा ,रवींद्रनाथ श्रीवास ,वीरेंद्र सिंह राजपूत, धनु लाल कलार, रितेश शुक्ला, एम तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार तिवारी व्याख्याता पंचायत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहतराई बिलासपुर की ओर से किया गया।

close