टैक्स कन्सेशन संबंधी 26 मामलों का निराकरण,उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने ली अपीलेट फोरम की बैठक

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर-उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अपीलेट फोरम की बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई। बैठक में लागत पूंजी अनुदान और वाणिज्यिक कर छूट की मांग से संबंधित उद्योगपतियों के 26 प्रकरणों पर सुनवाई की गई और उनका निराकरण किया गया। फोरम में इतनी बड़ी संख्या मंे पहली बार प्रकरणों की सुनवाई की गई। ज्ञातव्य है कि अनुदान प्रदान करने सबंधी उद्योग विभाग की राज्य स्तरीय समिति द्वारा विभिन्न कारणों से अस्वीकृत किए गए प्रकरणों की सुनवाई अपीलेट फोरम में की जाती है। उद्योगपतियों अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि इस बैठक में स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखते हुए प्रमाण स्वरूप जरूरी कागजात प्रस्तुत किए और अनुदान की मांग पर पुनः विचार करने का अनुरोध किया। बैठक में उद्योग विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, वाणिज्यिक कर विभाग की विशेष सचिव  पी.संगीता, विधि विभाग के अतिरिक्त सचिव  मनीष कुमार ठाकुर, संचालक उद्योग अनुराग पाण्डेय भी उपस्थित  थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close