जिले में मुख्यमंत्री आबादी भूमि पट्टा में गड़बड़ झाला,पात्र नहीं अपात्र को मिलेगा लाभ

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री आबादी भूमि पट्टा योजना में नगर पंचायत सहित ग्राम पंचायतों में खुलेआम धांधली चल रही हैं। जिनके पास सर्व सुविधायुक्त सारे संसाधन उपलब्ध हैं उन्हीं का नाम जोड़ा जा रहा है। और पात्र लोगों का नाम जोड़ने की जगह हटाया जा रहा है। जिले में नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पट्टा वितरण की प्रक्रिया में पूरी तरह से अनियमितता बरती जा रही है। आबादी पट्टे भूमि के लिए ऐसे लोगों को पात्र बनाया गया,जो शासकीय कर्मचारी,आयकर दाता व रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जो कि नियम विरुद्ध है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यही कारण है कि पात्र लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पात्र हित ग्राहियों का कहना है कि पट्टा वितरण प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता लाई जाए और अपात्र हितग्राहियों का नाम काट कर पात्र हितग्राहियों को शामिल कर दावा आपत्ति के लिए इसकी सूची को नगर के चौक-चौराहों पर चस्पा किया जाए। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close