शिक्षिका नें CM डॉ.रमन को राखी भेजकर लिखा मार्मिक पत्र….माँगा भविष्य की रक्षा का उपहार….

Chief Editor
2 Min Read
रायपुर -संविलियन के बाद असंतुष्ट वर्ग 3के शिक्षाकर्मियों आंदोलित होकर अपनी चार सूत्री मांगों कॊ लेकरआन्दोलन कर रहें हैं ।  जिसमें वेतन विसंगति , क्रमोन्नति,  वर्ष बंधन समाप्ति सह अनुकम्पा नियुक्ति कॊ लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बेनर तले अपनी मांग मनवाने सरकार से आग्रह कर रहें हैं ।  वहीँ रक्षाबंधन के उपलक्ष्य मेँ   शिक्षिकाएं   मुख्यमंत्री रमन सिंह  कॊ अपना भाई मानते हुये भावनात्मक पत्र के साथ राखी भेज कर भविष्य सुरक्षित करनें वचन देनें का आग्रह  कर रही हैं ।  इस मुहिम मेँ नक्सल प्रभवित राजनांदगांव जिले के मानपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला कनेली  की  शिक्षिका श्रीमती भावना ठाकुर ने मुख्यमंत्री कॊ राखी भेजते हुये लिखा ।
प्रति
     श्रद्धेय  डाक्टर रमन सिंह  जीं
         मुख्यमंत्री छ.ग
       शासन रायपुर
सादर प्रणाम
      सावन सोमवार के यशदायक, लाभ दायक पावन बेला मेँ आने वाले हिन्दू पर्व क़ा प्रमुख भाई -बहन के स्नेह व रक्षा क़ा पर्व रक्षाबंधन हैं । सदैव आपके चिरायु, यशस्वी, प्रगतिपथ  पर अग्रणी व प्रदेश के विकास पुरुष बने रहने के मनोकामना के साथ आपको राखी प्रेषित कर रहीं हूँ ।  इसे आप अपने कलाई पर अवश्य बाँधियेगा ।
रिश्तों के इस पवित्र त्यौहार मेँ भाई अपनी बहन कॊ उपहार स्वरूप भेंट देते हैं ।  मैं भी आप से एक लाख नौ हज़ार सहायक शिक्षक (एल बी )के बेहतर व सुरक्षित भविष्य के लिय़े आपसे क्रमोन्नति वेतन,  विसंगति , वर्ष बंधनमुक्त , संविलियन व अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आशीर्वाद स्वरूप भेंट चाहती हू ।
       हमें आशा हीं नहीं अपितु पूर्ण विश्वास हैं कीं आप इस रक्षाबंधन पर हम बहनों कॊ भेंट देकर अनुग्रहीत करेंगे ।
           आपकी छोटी बहन
          भावना ठाकुर
         सहायक शिक्षक एल बी
      प्राथमिक शाला -कनेरी
ब्लॉक -मानपुर
जिला -राजनांदगांव छ.ग
Share This Article
close