यूथ कांग्रेसियों ने….रोजगार कार्यालय को बताया बेरोजगारी की भठ्ठी..घेराव के दौरान जमकर हुई झूमा झटकी

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर– जिला युवा कांग्रेस ने जिला रोजगार कार्यालय का घेराव किया। लगातार बढ़ती बेरोजगारों की संख्या को लेकर कांग्रेसियों ने आक्रोश जाहिर किया। प्रदर्शन के दौरान यूथ नेताओं ने रोजगार कार्यालय की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठाए। शासन से मांंग करते हुए कहा कि या तो रोजगार कार्यालय में ताला लगा दिया। या फिर विभाग का नाम बदलकर बेरोजगार कार्यालय रख दिया जाए। उग्र प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या बेरोजगार युवकों के अलावा यूथ कांग्रेस नेता मौजूद थे।
                   बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस ने कोनी स्थित  रोजगार कार्यालय का घेराव करिया। लगातार बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी की। यूथ नेताओं ने कहा कि सरकार जब रोजगार देने की स्थिति में नहीं है तो बेहतर होगा कि विभाग का नाम बदलकर बेरोजगार कार्यालय रख दिया जाए। या फिर आदेश निकालकर कार्यालय में हमेशा के लिए ताला लगा दिया जाए।
               युवा नेता भावेंद्र गंगोत्री की अगुवाई में भारी संख्या में बेरोजगार युवक और संगठन पदाधिकारी रोजगार कार्यालय पहुंंचे। मौके पर तैनात पुलिस बल ने युवा नेताओं को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और युवा नेताओं समेत एकत्रित भीड़ के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई। यद्यपि पुलिस समझाइश के बाद युवा नेताओं ने आंदोलन को नियंत्रित रखा।
                    युवा नेताओं की मांग पर प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर रोजगार कार्यालय अधीक्षक ने पहुंचकर युवाओं के मांग पत्र को लिया। उन्होने आश्वासन दिया कि मांग पत्र को उचित फोरम में रखा जाएगा।
                                  युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश समेत बिलासपुर में भी बेरोजगारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रोजगार कार्यालय में पंजीयन के अलावा के अलावा दूसरा काम नहीं होता है। अधिकारी बैठकर मोटी तनख्वाह उठा रहे हैं। बेहतर होगा कि सरकार कार्यालय को हमेशा के सीलबन्द कर दे। प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता बंद कर राज्य शासन ने जता दिया है कि बेरोजगार युवाओं के भविष्य को लेकर कितना गंभीर है।
               महेन्द्र गंगोत्री ने बताया कि युवा कांग्रेस बेरोजगारी फॉर्म  भरवाने को लेकर अभियान चलाएगा। इस दौरान हीरा यादव ने कहा कि बेरोजगारी की मार से प्रदेश का युवा चप्पल घिस रहा है। वही भाजपा सरकार आउटसोर्सिंग से पदों को भर रही है। इस प्रकार के अन्याय को हरगित बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
             गोपाल दुबे ने कहा कि सरकार मोबाइल बांट रही है। बेहतर होता कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देकर मोबाइल खरीदने की काबिल बनाती। लेकिन सरकार का मंसूबा ठीक नहीं है। बाहरी लोगों को रोजगार बांटकर स्थानीय लोगों को हमेशा के कुन्द बनाना चाहती है।
                 धरना प्रदर्शन के दौरान महेंद्र गंगोत्री, भावेन्द्र गंगोत्री,आशीष गोयल, संजय भास्कर, अशोक राजपाल, गौरव दुबे, गोपाल दुबे, हीरा यादव, विनय वैद्य, सत्येंद्र साहू, शेरू असलम ,दिनेश चंदानी, बिहारी देवांगन, अमितेश राय, रिहान रजा, वकार खान, धनंजय यादव, शिवा नायडू, आशिक जावेद, रणजीत सिंह, राहुल बोले, सोहराब खान, गौरव ठाकुर, दद्दू सुनकर, अर्पित केशरवानी, अभिलाष रजक, विराज रजक, जयपाल निर्मलकर, रंजीत छतरी, एजाज हैदर, लकी बोले, दीपक नायक, आशीष रावत, ऋषभ गंगोत्री, अंकित गंगोत्री, अविनाश गोरे, रवि निषाद,अनिरुद्ध वर्मा,दीपक नायक,दुर्गेश कौशिक,लष्मी धीवर,रॉनी सिंह,राहुल,विक्की,साहिल वसीम,अमित सूर्यवंशी,प्रिंस,राहुल कौशिक,मनीष साहू,दीपक,विनित,गौरव कुमार,सन्नी खान,अरमान खान,राजू साहू,राजू सूर्यवंशी,आशीष सिंह , विक्की यादव,दीपक नायक,संदीप सुर्यवंशी, संजू पटेल, धनंजय पटेल, मोहित नायक,सुरेश कश्यप, ईश्वर कश्यप,अनिरुद्ध वर्मा, दुर्गेश टण्डन, छोटू जायसवाल, मनीष यादव, सत्यप्रकाश भारद्वाज, हीरा बघेल, सागर सोनी, जानू डोंगरे, कनक सोनवानी, आकाश मारके, विजय केंवट, बिट्टू राउत, धनेश्वर मरकाम, शेखर ठाकुर, संजय नेताम, सुरेश कश्यप, ईशु जायसवाल, टाईगर, विक्की यादव, राहुल कौशिक आदि सैकड़ों की संख्या में युवक मौजूद थे।
close