स्वास्थ्य विभाग के 33 आरएचओ की सेवा समाप्त

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर।स्वास्थ्य संयोजन कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर जिले के उपस्वाथ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला व पुरूष 1 अगस्त 2108 से अनिष्चितकालीन हड़ताल पर है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हड़ताल में गए इन कर्मचारियों को कार्य पर उपस्थित होने हेतु 29 अगस्त 2018 एवं 04 सितम्बर 2018 को सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसके बाद भी वह वर्तमान तक कार्य में उपस्थित नहीं हुए। जिसके कारण शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में विपरित प्रभाव पड़ा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग से संबद्ध स्वास्थ्य कार्य में संबंधित समस्त कर्तव्यों पर कार्यरत सभी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों की सेवायें छत्तीसगढ़ शासन के आदेषों का पालन नहीं करने के कारण आरएचओ रंजीता टोप्पो, लक्ष्मण साहु, यज्ञराज प्रसाद कोरी, निलम मिंज, कान्ति तरूणा तिग्गा,  डालेष्वरी पटनायक, हरिषंकर यादव, धनेष्वर राम यादव, गिरधारी राम निषाद, विनयप्रभा टोप्पो, जीतबहादुर सिंह, सुखमनी भगत,  सुनीता एक्का, रामनारायण सिंह, कुमारी मेरीरोस तिर्की, पुष्पाकांति भगत, डोली खलखो, ज्ञानेष्वर प्रधान, संध्या कुजूर, श्रीमती लक्ष्मुनिया,  गीतामुनिया, मकसीमा, राधेष्याम चौहान, कृष्णलाल मिर्रे, रेजीना तिर्की, इमरान खान, बृहस्पति बघेल, दिनेष्वर पैंकरा, सुभाष शर्मा, प्रदीप कुमार टोप्पो, तारादेहरी, मधुलिका तिर्की  और राजेष नागवंषी की शासकीय सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close