अटल विकास यात्रा को सफल बनाने हेतु कलेक्टर नायक ने अधिकारियों को सौपी जिम्मेदारी

Shri Mi
4 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी ) बालक हाई स्कूल ग्राउंड में अटल विकास यात्रा के तहत् 19 सितम्बर 2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री की आमसभा कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु कलेक्टर हीरालाल नायक द्वारा अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व निर्वाहन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अटल विकास यात्रा के सफल आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक टी.आर कोसिमा को हेलीपैड,कार्यक्रम स्थल एवं तत्सबंधी मार्गों,विश्राम गृह रामानुजगंज में सुरक्षा व्यवस्था,यातायात व पार्किंग व्यवस्था, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिव अनंत तायल को प्रदेश के मुख्यमंत्री के सम्पूर्ण प्रवास कार्यक्रम का नोडल अधिकारी,स्टॉल आवंटन,प्रर्दशनी लगवाना एवं हितग्राहियों को वितरित की जाने वाली सामग्री व्यवस्था एवं वितरण व्यवस्था,वन मण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा को हेलीपैड तथा कार्यक्रम स्थल वैरीकेटिंग व्यवस्था,हितग्राहियों को बोनस वितरण की व्यवस्था,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज विजय दयाराम के. को कार्यक्रम प्रभारी एवं कानून व्यवस्था,वाड्रफनगर एसडीएम शिवकुमार बनर्जी एवं डिप्टी कलेक्टर अभिषेक गुप्ता को कानून व्यवस्था सभा स्थल,राजस्व विभाग का स्टॉल प्रभारी एवं सामग्री प्रभारी,डिप्टी कलेक्टर प्रवेश पैकरा कानून व्यवस्था हेलीपैड स्थल, तहसीलदार अनिल श्रीवास्तव को कानून व्यवस्था विश्रामगृह,तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा को कानून व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल एवं दर्शक दीर्घा, स्वास्थ्य अधिकारी ज्ञानेश चौबे को कारकेट चिकित्सा वाहन में चिकित्सा विशेषज्ञों एवं दवाई की व्यवस्था,खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह को उज्ज्वला योजना के हितग्राहियां को गैस कनेक्शन वितरण की व्यवस्था एवं विभागीय फ्लैक्स लगवाना, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्मल सिंह ठाकुर को हेलीपैड निर्माण,वेरीकेटिंग, टेण्ट पण्डाल,मंच की व्यवस्था,लोकार्पण भूमिपूजन ग्रेनाईट पत्थर पर लेख कराने एवं विश्राम गृह में व्ही.आई.पी.भोजन की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी सी.एन.टोप्पो को कार्यक्रम स्थल में साउण्ड सिस्टम, जनरेटर की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसी प्रकार कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी.एस.सुमन को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस.टी.एक्का को लोकार्पण,शिलान्यास,शिलालेखों के अनावरण संबंधी व्यवस्था,कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग आर.नामदेव को कार्यक्रम स्थल एवं विश्रामगृह में विद्युत आपूर्ति एवं जनरेटर की व्यवस्था,जिला परिवहन अधिकारी मृत्युंजय पटेल को कारपेट एवं वाहन की व्यवस्था,आबकारी अधिकारी आलेख सिदार को हेलीपैड पर पायलेट की व्यवस्था,कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन यू.एस.राम को स्वागत द्वारा एवं विभागीय फ्लेक्स लगाने का कार्य,नगर पंचायत रामानुजगंज के सी.एम.ओ.भूपेन्द्र सिंह को फायरब्रिगेड, कार्यक्रम स्थल की साथ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था,जनसम्पर्क अधिकारी को फोटोग्राफी,विडियोग्राफी तथा मीडिया प्रतिनिधियों के लिए संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी,खनिज अधिकारी योगेन्द्र सिंह को विभागीय स्वागत द्वारा एवं फ्लेक्स तथा वाहन की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता पी.एम.जी.एस.व्हाई.ओ.पी.सिंह को कार्यक्रम स्थल पर स्वाल्पाहार की व्यवस्था,सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग बी.के.राजपूत को लोक कलाकारों का चिन्हांकन तथा सभास्थल पर लाने एवं कार्यक्रम प्रस्तुति की व्यवस्था,जिला शिक्षा अधिकारी आई.पी. गुप्ता को कार्यक्रम स्थल पर दो उद्घोषकों की व्यवस्था तथा विभागीय योजनाओं की फ्लेक्सी लगवाना,उप संचालक कृषि  जे.पी.चन्द्राकर,सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह,सहायक श्रम पदाधिकरी नितेश विश्वकर्मा,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ज्योति मिंज,सहायक संचालक मत्स्य मूरत सिंह,उप संचालक पशुधन विकास बी.पी.सतनामी एवं सहायक यंत्री क्रेडा सुमन मिंज को सामग्री वितरण से संबंधित हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाना तथा व्यवस्थित तरके से सामग्री वितरण कराने के कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close