शिक्षाकर्मी फेडरेशन मिला CM डॉ रमन से .. 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Shri Mi

बस्तर।बस्तर संभाग के सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह से भेंट कर फेडरेशन की 4 सूत्रीय मांगों के बाबत ज्ञापन सह मांग पत्र प्रस्तुत किया।इस अवसर पर बस्तर महाराजा एवम राज्य युवा आयोग अध्यक्ष(केबिनेट मंत्री,दर्जा प्राप्त)कमलचंद्र भंजदेव बस्तर संभाग के प्रतिनिधि मंडल के साथ रहकर मुख्यमंत्री को फेडेरेशन का पक्ष रखा।बस्तर संभाग फेडरेशन द्वारा इसके पूर्व अपने बस्तर संभाग के विभिन्न जिला बॉडी के माध्यम से केदार कश्यप(शिक्षामंत्री,छत्तीसगढ़)सुशलता उसेंडी(अध्यक्ष छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम,केबिनेट मंत्री का दर्जा ) विक्रम उसेंडी जी( सांसद, कांकेर लोकसभा)सहित विभिन्न अन्य सत्तारूढ़ पार्टी के जनप्रतिनिधियों और बीजेपी संग़ठन के पदाधिकारियों से मिलकर अपनी बात रख चुकी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज मुख्यमंत्र से मिलने के पश्चात औपचारिक रूप से बस्तर संभागीय बैठक रखा गया ।बैठक में सर्व सहमति से बलराम सिंह यादव को संभागीय अध्यक्ष बस्तर संभाग का दायित्व सौपा गया।संभागीय बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की प्रांतीय बॉडी द्वारा कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री से जो वार्ता हुई थी,उंस वार्ता को और हमारे फेडरेशन की मंशा को पाने के लिये मुख्य सचिव,शिक्षा सचिव एवम वित्त सचिव से प्रांतीय बॉडी की औपचारिक चर्चा परम आवश्यक है।ताकि लालफीताशाही के चक्कर मे फंसकर हमारा मुद्दा भी कही दब न जाये।प्रांतीय बॉडी के प्रबुद्ध पदाधिकारी गणो को फेडरेशन हित मे,शिक्षक हित मे ,बस्तर संभाग निवेदन सह परामर्श देता है,की कृपा संघीय भावना के अनुकूल राज्य के उपरोक्त अधिकारियों से शीघ्र बैठक कर ,उन सभी को वस्तुस्तिथि से अवगत कराने का कष्ट करें।ताकि अनावश्यक अनिंर्णय की स्तिथि न रहे।तथा सरकार और हम भी निश्चित समयावधि में स्वनिर्णय ले सकें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close