लाठीचार्ज का विरोध,तखतपुर के काँग्रेसी भी जाएंगे काला झंडा दिखाने

Shri Mi
2 Min Read

Randeep Surjewala, Congress, Pm Narendra Modi,तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।बिलासपुर में कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तखतपुर से भी कांग्रेसी शामिल होने जाएंगे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काला झंडा दिखाकर विरोध करेंगे।कल 22 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा जांजगीर-चांपा में रखी गई है।पर इस सभा में कांग्रेजन भी शामिल होंगे कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक काँग्रेस चाहेगी की नरेंद्र मोदी की आम सभा में लगी कुर्सियों में अधिक से अधिक संख्या में वह कार्यक्रम में पहुंचकर बैठेंगे।और जैसे ही नरेंद्र मोदी आएंगे अपने जेब से काले झंडे निकालकर विरोध दर्ज करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उसके बाद प्रधानमंत्री के भाषण की शुरुआत होते ही सभी कांग्रेसी बाहर निकल जाएंगे कांग्रेस जन विरोध दर्ज कराने के लिए सोशल मीडिया में अपील जारी की है कि 9:00 बजे कांग्रेस कार्यालय बिलासपुर में पहुंचकर मोदी की सभा में पहुंचकर विरोध दर्ज कराने के लिए एकत्र होंगे इसके बाद नेहरू चौक से सभी कांग्रेसी जांजगीर रवाना हो जाएंगे

वहीं सूत्रों ने बताया कि सभी कांग्रेसियों के काल डिटेल की जानकारी पुलिस विभाग द्वारा ली जा रही है।और कांग्रेसी किस किस नंबर पर बात कर संपर्क कर रहे हैं इसकी जानकारी ली जा रही है और देर रात तक कि इन सभी कांग्रेस जनों को पुलिस पहले से ही नजरबंद कर लेगी और उन्हें कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचने के लिए तैयारी में जुटी हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close