ओडिशा में पीएम मोदी ने कांग्रेस और BJD पर बोला हमला, पढ़िए भाषण की 10 बड़ी बातें

Shri Mi
4 Min Read

Pm Modi In Varanasi, Pm Modi, Narendra Modi, Mirzapur, Uttar Pradesh,तलचर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तटीय राज्य ओडिशा के दौरे पर एक जनसभा के दौरान राज्य के नवीन पटनायक सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहा करते थे कि दिल्ली से निकले एक रुपये में गरीबों तक सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है जबकि अब गरीबों के खातें में शत-प्रतिशत पैसा दिया जाता है। वहीं नवीन पटनायक को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, नवीन पटनायक ने आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने के लिए सहमति नहीं जताई है। मैं आज आपके माध्यम से, नवीन पटनायक जी से फिर आग्रह करूंगा कि ओडिशा के लाखों परिवारों को आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित न रखा जाए। पढ़िए पीएम के भाषण की बड़ी बातें

Join Our WhatsApp Group Join Now

1. ओडिशा की इस पवित्र भूमि पर अनेक पराक्रमी वीरों से जन्म लिया है। महान नेता पबित्र मोहन प्रधान के नेतृत्व में प्रजामण्डल आंदोलन, आम जन के धैर्य और साहस की कहानियों से भरा हुआ है : पीएम मोदी

2. तालचर का खाद कारखाना, अब तक पहले की सरकारों की असफलता का प्रतीक रहा है। अब ये खाद कारखाना, हमारी सरकार की सफलता का प्रतीक बनने जा रहा है : पीएम मोदी

3. यहां तालचर के अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में, झारखंड के सिंदरी में, तेलंगाना के रामागुंदम में और बिहार के बरौनी में, देश के पाँच बड़े खाद कारखानों को फिर से जीवन देने का काम चल रहा है : पीएम मोदी

4. देश में एक प्रधानमंत्री थे जो कहा करते थे कि दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रुपए में से सिर्फ 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है : पीएम मोदी

5. हमारी सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि जो पैसा दिल्ली से भेजा जाए, वो शत-प्रतिशत, पूरा आपके बैंक खाते में सीधे जाए : पीएम मोदी

6. आयुष्मान भारत योजना के तहत कल से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हो रही है। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए साल भर में 5 लाख रुपए तक का हेल्थ एश्योरेंस दिया जाएगा : पीएम मोदी

7. ओडिशा सरकार ने अब तक इस योजना से जुड़ने के लिए सहमति नहीं जताई है। मैं आज आपके माध्यम से, नवीन पटनायक जी से फिर आग्रह करूंगा कि ओडिशा के लाखों परिवारों को आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित न रखा जाए : पीएम मोदी

8. दशकों से देश में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग हमारे पिछड़े भाई-बहन कर रहे थे, इस मांग को पूरा करने का काम भी इसी सरकार ने किया है: पीएम मोदी

9. अब ओबीसी कमीशन के पास जितनी जिम्मेदारियां हैं, उतने ही उचित अधिकार भी हैं : पीएम मोदी

10. ओडिशा की ऐतिहासिक और प्राकृतिक रूप से समृद्ध धरती पर आना मेरे लिए बहुत ही सुखद अनुभव है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने वहां तलचर में उवर्रक प्लांट के कार्य का शुभारंभ किया। इसके बाद पीएम मोदी झारसुगुडा इलाके में बने नए एयरपोर्ट का शुभारंभ किया।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close